थाना कोलगवा थाना प्रभारी सुदीप सोनी जी द्वारा फरियाद की एक भी नहीं सुनी जाती है जिसके चलते डीआईजी और आईजी एसपी सतना लिखित आवेदन पत्र देकर के अपनी कार्यवाही के लिए तड़प रहे हैं

*रिपोर्टर प्यारु सिंह*
*थाना कोलगवा थाना प्रभारी सुदीप सोनी जी द्वारा फरियाद की कोई सुनवाई नहीं की जाती जिससे कि फरियादी लगातार परेशान रहते हैं आज यह घटना सतना में लगातार इसी थाना में ऐसे क्यों हो रही है 2 वर्ष से यही थाना क्षेत्र में कार्य संभाल रहे हैं जिससे कि उनका हौसला बुलंद हो चुका है फरियादियों की कोई सुनवाई नहीं करते हैं और आरोपियों से मुलाकात करके बातचीत करके कैसे को समझौता एवं राजीनामा के लिए कहते हैं जिससे कि आरोपी उनके घर का और परिवार का सदस्य थाना प्रभारी के ऊपर कोई डर नहीं है और थाना क्षेत्र में दबदबा चलता है जैसे कि माना जाए आज इस थाना क्षेत्र के लगातार फरियादी परेशान रहते हैं और थाना प्रभारी सुनने के लिए तैयार नहीं है अभी ऐसे दो-चार घटनाएं सामने आई हैं कि जिसमें फरियादी यहां से भोपाल तक अपना आवेदन पत्र दाखिल कर रहे हैं कि जिससे कार्रवाई हो सके वरिष्ठ अधिकारियों तक बना करके आवेदन पत्र डाक द्वारा भेजा गया है जल्दी फ्री थाना प्रभारी पर गाज गिर सकती है जैसे कि माना जाए अभी 4 6.2024 की घटना रात्रि 9:30 बजे की सतना सांसद के काफिले जुलूस में मनीष सिंह युवक नाम का व्यक्ति के साथ आरोपीगढ़ दीपक पटेल के साथ 8 से 10 लोग थे सिमरिया चौराहा पर खुलेआम मारपीट की घटना की गई है जो की सीसीटीवी कैमरे पर रिकॉर्ड किया गया है स्मार्ट सिटी में रिकॉर्ड मिल सकता है तभी थाना प्रभारी कोई कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं है*