नमामि गंगे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायत सुखरी संग्रामपुर में तालाब साफ सफाई कार्य के दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित
संवाददाता :- फिरदौस खान
मंडला: – निवास जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने पहल किया गया है वहीं जिले के जनपद पंचायत निवास अंतर्गत नमामि गंगे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 35 पंचायतों में मनरेगा योजना से जल गंगा के कार्यों को प्रारंभ किए गए हैं वहीं जनपद पंचायत निवास अंतर्गत ग्राम पंचायत सुखरी संग्रामपुर में अभियान शुरू हो चुकी है, नमामि गंगे जल गंगा सर्वेक्षण अभियान के तहत ग्राम पंचायत अंतर्गत पोषक ग्राम में विभिन्न कार्यों की मरम्मत कार्य मनरेगा योजना से कराये जा रहे हैं। बोल्डर, तालाब, कुआओं साफ सफाई एवं पानी के स्रोतों के स्थलों में पानी रोकने सुखरी , खरखरा में जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया गया है। तथा कार्यक्रम के तहत जनभागीदारी से जल सर्वेक्षण अभियान के कार्य किए गए कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्रामवासी सहित सरपंच श्रीमती भागवती वरकड़े, उपसरपंच जगरूप मार्को, सचिव मनोहर सिंह मरावी रोजगार सहायक बिहारी रैदास एवं समस्त वार्ड मेम्बर तथा गोलू कुलस्ते,कोमल मेठों के द्वारा कार्य कराया जा रहा है