सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर श्री मुकेश साहनी बसबिट्टी में वर-वधू स्वागत में पहुॅंचे दिया नवदंपति को आशीर्वाद

रिपोर्ट छोटू सरकार
बिहार के साथ-साथ देश में मल्लाह समाज के नेता विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो श्री मुकेश साहनी जी सुपौल जिला के बसबिट्टी में श्री विश्वेश्वर मुखिया के यहॉं वर-वधू स्वागत के साथ आशीर्वाद देने पहुॅंचे थे इस मौके पर साहनी ने सभी अतिथियों को कहा है। मल्लाह समाज के लोगों को एकजुट होने की समय हैं। मेरे लिए सांसद, मंत्री एवं विधायक पद कोई पद मायने नहीं रखता है। मेरे लिए सम्मान के लिए मायने रखते हैं। मुकेश साहनी ने कहा है। एक रोटी कम खाइए पर अपने-अपने बच्चे को बढ़ाइए मेरी पार्टी को जो आरक्षण देंगे उसके साथ हम रहेंगे वहीं नवदंपति को आशीर्वाद देने पहुॅंचे जिला परिषद् जनाब परवैज नयैर, कांग्रेस नेता सोनू कुमार, हेमंत पत्रकार, डॉक्टर गुप्ता जी, पंचायत समिति रामलखन मुखिया एवं सैकड़ों की संख्या में बधाई एवं शुभकामनाएं देने पहुॅंचे नेतागण