शहीद संदीप यादव की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

रिपोर्टर अंकित मालवीय
*दबंग केसरी सोनकच्छ* ।सोनकच्छ तहसील के ग्राम कुलाला के शहीद संदीप यादव 12 जून 2019 को जम्मू कश्मीर के अनन्तनाग में मूड भेड़ में संदीप यादव शहीद हो गए थे।जिनकी पुण्यतिथि मनाई गई।भोपाल से आए सीआरपीएफ कमांडिंग अधिकारी ऋषभ कुमार शर्मा, सीआरपीएफ एसआई परबतलाल चौहान, अमर धनेश्वर,सीआरपीएफ सिटी ड्राइवर ओमवीर सिंग आदि ने शहीद संदीप यादव के गृह गांव ग्राम कुलाला पहुचकर शहीद यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की,उसके बाद शहीद के पिता कांतिलाल जी यादव,उनकी माताजी,शहीद की धर्मपत्नी,उनके पुत्र रोहित यादव का भी पुष्प एव शाल से सम्मान किया।ऋषभ कुमार शर्मा ने कहा कि शहीद के परिवार को कभी भी ऐसा नही लगना चाहिए कि वो अकेले है हम उनके साथ ही ,उन्हें जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी हम उनके लिए हर काम मे ततपर रहेंगे। ।ग्राम कुलाला के उप सरपंच अर्जुन यादव,हरिशंकर परमार,दुलेसिंह यादव, कैलाश यादव,कैलाश पटेल ,मलखान यादव,निहाल जोशी,जीवन यादव,कैलाश वर्मा,सहायक सचिव राजेन्द्र कश्यप, सचिव प्रेमसिंग यादव,केदार यादव,सुनील राठौर,सुनील मालवीय आदि ग्रामीणों ने श्रधांजलि अर्पित की।अंत मे भारत माता की जय,शहीद संदीप यादव अमर रहे आदि नारे लगाए।