घटना के विरोध में आज पलारी और संडी के दुकान रहेंगे बंद
रिपोर्ट पनमेश्वर साहू
पलारी। 10 जून को बलौदाबाजार शहर में हुई आगजनी और हिंसा का अब आम लोगों द्वारा भी विरोध शुरू हो गया है। यह घटना इतिहास के काले पन्ने में दर्ज होनी वाली घटना है। इस घटना ने जिले के शांति व्यवस्था को भंग किया है।बलौदाबाजार के बाद अब व्यापारी संघ पलारी और व्यापारी संघ संडी ने भी घटना के विरोध में 13 जून को सभी व्यापारियों ने दुकान बंद रखने का ऐलान किया है। व्यापारी संघ ने कहा कि 10 जून को असामाजिक तत्वों द्वारा आंदोलन के नाम पर सरकार के अलावा आम नागरिकों के साथ भी अमानवीय कृत्य किया है। इस घटने में पूरा बलौदा बाजार शहर तहस नहस हो गया है। घटना के आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।