ग्राम बाकड़ी में पानी को तरसते ग्रामीण, दिलीप निंगवाल ने की सीएम हेल्पलाइन शिकायत उपरांत भी पीएचई विभाग ने नहीं किया कोई निराकरण

रिपोर्ट डॉ.आनंद दीक्षित
बुरहानपुर की तहसील नेपानगर के ग्राम बाकड़ी में प्रयाप्त पीने का पानी नहीं मिलने की शिकायत दिलीप निंगवाल द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी।शिकायत उपरांत भी पीएचई विभाग द्वारा आज तक कोई भी निराकरण नहीं किया गया है ना ही संबधित विभाग द्वारा इस और कोई ध्यान दिया जा रहा है। इस संबंध में शिकायतकर्ता दिलीप निंगवाल ने पीएचई विभाग ईई अधिकारी प्रताप सिंह बुंदेला और उनके विभाग के टेक्नीशियन कर्मचारी कैलाश पाटिल और ग्राम पंचायत बाकड़ी के (सचिव) जितेंद्र तायड़े और (रोजगार सहायक सचिव) देवीलाल निंगवाल को भी इस समस्या के बारे में अवगत करा चुके हैं लेकिन उनके द्वारा भी अभी तक कोई निराकरण नहीं किया गया है। यह समस्या पिछले करीब 6 महीने से ज्यादा हो गई है लेकिन अब तक उनके द्वारा भी खराब हैटपंप को नहीं सुधवारा गया है। जिसके संबंध में शिकायतकर्ता ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आज दोपहर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, डॉ.मोहन यादव मुख्य मंत्री भोपाल के नाम श्रीमती भव्या मित्तल कलेक्टर बुरहानपुर को ज्ञापन सौंपकर समस्या का जल्द से जल्द निराकरण कर इन दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के उपर कठोर से कठोर करवाही करने की मांग की हैं।