मुख्यमंत्री का छिन्दवाड़ा आगमन जनता का आभार जताने 14 को

रिपोर्टर प्रमोद चौरसिया
छिंदवाड़ा लोकसभा के इतिहास में पहली बार भारतीय जनता पार्टी आमचुनाव में ऐतिहासिक मतों से जीती है। छिन्दवाड़ा सीट जीतने मुख्यमंत्री श्री डा, मोहन यादव चुनाव के दौरान 9 बार छिंदवाड़ा पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी विवेक साहू को सांसद बनाने लिए जनता का आभार जताया एवं शहीद जवान कबीर दास उईके को श्रद्धांजलि दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी जा गयी। वे सत्कार तिराहे से रोड़ शो के जरिए दशहरा मैदान पर पहुंचे। यहां आम सभा को संबोधित करेंगे। सीएम डा मोहन यादव के द्वारा शहीद विक्की पहाड़े के परिजनों को सम्मान निधि भी सौंपने वाले हैं। सीएम के आगमन को लेकर जिला भाजपा ने बुधवार को बैठक कर तैयारियां पर चर्चा की है।