मलेरिया रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया

पोर्टिग बालकृष्ण बडेरा
टोंक खुर्द निप्र जून माह मलेरिया माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस घातक बीमारी से बचाव एवं सुरक्षा हेतु लोगों में जन जागृति लाने के लिए जिलाधीश महोदय के आदेश अनुसार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिवेंद्र मिश्रा के निर्देशन एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर रश्मि शर्मा, सीबीएमओ डॉक्टर माया कल्याणी के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंक खुर्द परिसर से डॉ रोहित पटेल द्वारा मलेरिया रध को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न गांवो में लोगों के प्रति जन जागृति लाने हेतु रवाना किया। इस संबंध में मलेरिया निरीक्षक रायसिंह मालवीय ने बताया नगरीय क्षेत्र टोंक खुर्द, कलमा, हरनावदा, बाला खेड़ा, बिसलखेडी,टोंककला, गोरवा, झारखेड़ी, आगरोद, खेड़ा माधोपुर, चिड़ावद, पाडल्या, आदि गांव में रध के माध्यम से प्रचार प्रसार किया। इस अवसर पर बीईई गोवर्धनसिंह पारसनिया, बीपीएम फिरोज शेख बीसीएम सारिका काजी, उषा सोलंकी, अशोक कामदार, विक्रम सिंह नागर, दिनेश कारपेंटर हरिश सोलंकी, छाया तिवारी, अंजलि सहित सभी मैदानी कर्मचारी उपस्थित थे। यह जानकारी कृष्णमूर्ति शिवहरे ने दी।