ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस कार्रवाई

रिपोर्टर महेश राठौर
देवास जिले के धतुरिया क्षेत्र में कंजर डेरे पर मंगलवार अल सुबह करीब 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने एक साथ दबिश दी इस दौरान पुलिस ने चार पहिया वहान व दस दो पहिया वहान बरामद किए पुलिस ने अपराधीक के प्रवृत्ति के कुछ लोगों को भी मौके से गिरफ्तार किया है उक्त पूरी कार्रवाई पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत की पुलिस ने दबिश देने के पहले पूरे गांव को आसपास से घेर रखा था मामले में एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि जिले के कुछ गांव है जहां पर ऐसे समूह का निवास है जो हाइवे पर चोरी और कटिंग की घटनाएं करते हैं उन पर देवास पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है साथ ही 10 के लगभग दो पहिया वाहन और एक चार पहिया वाहन मिले हैं जिनके दस्तावेज नहीं मिल पाए हैं हमने एक गांव को टारगेट किया था हमारी कार्रवाई सफल रही