बजरंगियो ने फूंका इस्लामीक आतंकवाद का पुतला… रियासी में हुए आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

रिपोर्टर,,, अजय चन्द्रे
खंडवा,,, इंदिरा चौक पर एकत्रित होकर आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस्लामीक आतंकवाद का पुतला दहन किया…सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित कार्यकर्ता आतंकवाद के विरुद्ध नारे लगाते हुए पुतला दहन के बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे…विभाग संयोजक अनिमेष जोशी ने बताया कि जबसे कश्मीर में धारा 370 हटी है, तबसे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और इस प्रकार की आतंकवादी घटनाओं को प्रायोजित करता रहता है. परंतु जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा बजरंग दल का प्रत्येक कार्यकर्ता हर परिस्थितियों में देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है…
*जिला संयोजक आदित्य मेहता ने बताया कि जम्मू कश्मीर में वैष्णों देवी कटरा से शिव खोडी जाते समय 9 जून को हिन्दू श्रद्धालुओं की बस पर क्रूर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों का कायराना हमला किया जिसमें 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए, यह संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली घटना है इस क्रूरतम दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश में है,* जम्मू कश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है, धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है, लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है, हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। देश के नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश के संप्रभुता को चुनौती दी है।
ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए बजरंगदल ने राष्ट्रपति महोदय से कहा कि, इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार को निर्देश दें तथा इस प्रकार के तत्वों को सरंक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो ऐसा केन्द्र सरकार से सुनिश्चित कराने का आग्रह करें।*
ज्ञापन का वाचन जिला सह संयोजक विनोद जायसवाल ने किया, मुख्य रूप से जिला मंत्री अजय चंद्रे, उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, जिला गौ रक्षा प्रमुख रविंद्र शेंडगे (छोटू मंत्री), जिला सह मंत्री विनीत सोनी, गोटू वर्मा , आनंद अग्रवाल, अजय मालवीया, भरत वरलानी, आकाश यादव, ऋतुराज पाठक, अमित पालीवाल, जीतेंद्र वर्मा, पप्पू प्रजापति, नयन बाथम, राहुल यादव, दीपक सोनी, विजय गंगराड़े, वीरेंद्र राठौर, नयन बाथम व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे…