समाज के सहयोग से शासन का गंगा जल संवर्धन अभियान पंहुचा परिणाम की और कयामपुर सेक्टर में रिस्थल,पानपुर में तालाब गहरीकरण,नाटाराम मे पौंधा रोपण,कयामपुर मे नाले की साफ.सफाई अभियान जारी

रिपोटर्र श्यामलाल चन्द्रवंशी
कयामपुर / सीतामऊ । शासन समाज का सहयोग लेकर कोई अभियान चलता है तो निश्चित ही वह अभियान सार्थक परिणाम की ओर अग्रसर होता है। मध्यप्रदेश शासन के गंगा जल संवर्धन अभियान अंतर्गत मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद, सामाजिक संस्थाएं, समाजसेवी एवं शासकीय संस्थाओ के सहयोग से गांव-गांव में चल रहे काम निष्कर्ष की ओर पहुंचने लगा हैं ओर काम धरातल पर दिखाई भी दे रहा हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की नवांकुर संस्था नाटाराम प्रगतिशील विकास समिति के कार्यक्रम समन्वयक हरिओम गंधर्व ने बताया कि मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी एवं विकासखंड समन्वयक नारायणसिंह निनामा के निर्देशन में नवांकुर संस्था नाटाराम प्रगतिशील विकास समिति के सेक्टर क्रमांक 1 कयामपुर के आस.पास गांव रिस्थल एवं पानपुर में जन सहयोग से तालाब का गहरीकरण एंव मिट्टी निकालने का कार्य चल रहा है। उपरोक्त मिट्टी किसान अपने स्वयं के खेतों में डालकर खेतों की उपजाऊ क्षमता बढ़ा रहे है। कयामपुर एवं नाटाराम मे ग्राम पंचायत एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से गांव के मध्य निकालने वाले नालों की साफ सफाई एवं गहरीकरण का कार्य निरंतर चल रहा है जो निश्चित परिणाम तक पहुंचा है । नालों की साफ सफाई एवं गहरीकरण से बरसात के समय गांव में जो पानी जमा होता था वह स्थिति अब नहीं बनेगी।
ग्राम पंचायत नाटाराम एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नाटाराम के सहयोग से ग्वाल बाल समिति द्वारा बनाए गए मंदिर के समीप पौधारोपण की योजना बनाई गई है । समिति के सहयोग से 101 गड्ढे खोदे गये हैं । समिति तार फेंसींग कर सुरक्षा के इंतजाम कर रही है । जहां सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से छायादार 101 पौधे लगाए जाएंगे। जिनकी सुरक्षा स्वयं नवांकुर,प्रस्फुटन समिति एवं ग्वाल.बाल समिति करेगी।
नवांकुर संस्था एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सहयोग से राजाखेड़ी में तालाब से मिट्टी और मोहर्रम निकाल कर जहां रास्ता खराब था वहां पर डाला गया । इसके साथ ही नाहरगढ़,कचनारा ,खजूरी मांडा ,राजाखेड़ी में वृक्षारोपण के कार्य किया गया है।