अधर में लटके स्कूल भवन निर्माण, कहीं पेड़ के नीचे तो कहीं तंगहाल कक्ष में शिक्षा ग्रहण करने मजबूर विद्यार्थी

रिपोर्टर यूसुफ पठान
हटा,दमोह (एमपी) जनपद शिक्षा केंद्र हटा अंतर्गत ग्राम पंचायत पाठा के बहेलिया टोला के विद्यार्थी कभी पेड़ के नीचे तो कहीं किसी कच्चे मकान में बैठकर शिक्षा ग्रहण करने मजबूर हैं, ऐसा ही हाल ग्राम पंचायत घोघरा के भूलखेड़ा गांव का है यहां भी माध्यमिक विद्यालय के 2 कक्षों में एक से 8 तक की क्लास एक साथ संचालित हो रही हैं।
कारण दोनो गावों में बीते करीब 6 साल से स्कूल भवन निर्माणाधीन है।
उल्लेखनीय है की पाठा व ग्राम पंचायत घोघरा में सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्वीकृत निर्माण कार्य करीब 6 वर्ष से अधिक बीतने के बाद अपूर्ण है जिसके चलते यहां अध्यनरत विद्यार्थियों को विभिन्न समस्याओं के बीच शिक्षा ग्रहण करना पड़ रही है, हालात ऐसे है कि लंबे समय से निर्माणाधीन भवन जरजर अवस्था में पहुंच कर दुर्दशा के शिकार बन चुके है।
*यहां कच्चे मकान में संचालित हो रहा प्राईमरी स्कूल*
ग्राम पंचायत पाठा के वहेलिया टोला गांव में संचालित सरकारी स्कूल भवन नहीं होने से किराए के कच्चे भवन में संचालित हो रहा है वर्ष 2014 में गांव का स्कूल स्वीकृत हुआ जिसके लिए 2017 में भवन निर्माण के लिए स्वीकृति भी मिली, और वर्ष 2018 में भवन निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ लेकिन 6 वर्ष बीतने के बाद भी भवन पूरा नहीं हो सका यहां बच्चे कभी पेड़ के नीचे तो कभी किराए के मकान में बैठकर शिक्षा ग्रहण करते देखे जा सकते हैं।
*यहां दो कक्षों में 8 क्लासें*
ग्राम पंचायत घोघरा के भूलखेड़ा गांव में मिडिल स्कूल भवन करीब 6 वर्ष बीतने के बाद भी अपूर्ण है यहां भी विद्यार्थियों को प्राथमिक स्कूल के दो तंगहाल कक्षों में बैठ कर शिक्षा ग्रहण करना पड़ रही है प्राप्त जानकारी के अनुसान निर्माण एजेंसी के द्वारा मूल्यांकन से अधिक राशी आहरण कर ली जिसके चलते निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका और वर्तमान में भवन के अंदर लेंटर शेष है ।