13/06/2024 दिन गुरुवार को टंकी नल जल योजना का हुआ भूमि पूजन, 49 लाख की लागत से होगा निर्माण कार्य

रिपोर्टर,, धीरज सिंह चंदेल
सौसर– सौसर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत रिधोरा में नल जल जीवन मिशन योजना के तहत कार्य का भूमि पूजन किया गया। टंकी नल जल जीवन योजना के अंतर्गत रिधोरा ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। यह कार्य समय सीमा में कार्य पूर्ण होगा। 49 लाख रुपए की लागत से टंकी नल जल योजना प्रारंभ की जाएगी। ग्राम वासियों को जल्द ही शुद्ध जल का लाभ मिलेगा
आयोजित कार्यक्रम का भूमि पूजन ग्राम की सरपंच श्रीमती प्राची बबलू केचे, उपसरपंच अमोल रंगारेके द्वारा किया गया,ग्राम पंचायत सचिव रविन्द्र धुर्वे, पूर्व सरपंच बबलू केचे,सोपान कोहले प्रेमराज लांडेजी, प्रकाश फोले, सुनील फोले, रामदास इंगोले श्रीमती रेखा गजभिए, पंच श्रीमती माला सोमकुवर एवं समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।