परिवहन के नियमों को नजरअंदाज कर ओवरलोड वाहनों की निकासी जारी पथरिया नगरवासियों की जानो के साथ हो रहा खिलवाड़

रिपोर्टर:- सलमान खान
दबंग केसरी पथरिया:- पथरिया नगर में आए दिन हम देखते हैं कि बड़े वाहनों पर ओवरलोड सामग्री भरकर वाहन आयात – निर्यात के लिए पथरिया शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरते हैं, ओवरलोड सामग्रियों से भरे वाहनों से कोई दुर्घटना घटित होती है तो हो सकता है कि मुख्य मार्गों पर चलने वाले लोग तथा छोटे वाहनों से आवागमन करने वाले यात्रियों की जान पर बन आए।
*यह मामला कुछ इस प्रकार है -*
————————- यह मामला तकरीबन शाम 7 बजे के आस – पास का है एक ट्रक जो ओवरलोड सामग्री से लदा हुआ है तथा यह दमोह रोड से होकर संजय चौराहे से गल्ला मंडी गढ़ाकोटा मुख्य मार्ग से होता हुआ शहर के बाहर निकाला गया था तथा साफ देखा जा सकता है कि ट्रक को किस तरह से ओवरलोड कर शहर के मुख्य मार्ग से निकाला गया है, शाम के समय पथरिया नगर के बाजारों में सैकड़ो आदमी दिन भर के कार्य करने बाजार आते है। इसके उपरांत कुछ लोग दिन भर से अपने दफ्तरों से थक हारने के बाद शाम को बाजार घूमने या बैठने भी आते है परंतु ऐसी स्थिति में अगर किसी आमजन की जान पर बन आए तो इसकी जवाबदारी कौन लेगा।
*वाहन स्वामियों पर जन प्रतिनिधियों का संरक्षण-*
———————————– नियमों को ताक पर रख शहरों में प्रवेश कर रहे वाहन चालकों की गलती से ज्यादा तो उनके वाहन स्वामियों की गलती है क्योंकि वाहन चालकों को संरक्षण उनके वाहन स्वामियों के द्वारा ही दिया जाता है अतः इन वाहन स्वामियों के वाहनों को भी रोकने को प्रशासन डरता है तभी तो धड़ल्ले से शाम के समय ओवरलोड वाहनों को नगर के मुख्य चौराहे एवं आबादी वाले रास्तों से निकाला जा रहा है तथा इन वाहन चालकों को तथा वाहन स्वामियों को जनधन हानि की बिल्कुल भी परवाह नहीं है। इनके ऊपर संरक्षण होने से इन लोगों को पता होता है कि कोई भी घटना घटित होने पर संरक्षणकारी अपना हाथ हमारे सरों पर रख देगा तथा हमें और हमारे वाहनों को पुलिस प्रशासन के चंगुल से छुड़ा देगा इसी कारण से उनके हौसले बुलंद होते है।
*अतिक्रमणकारि बने मुख्य मार्गों का रोड़ा -*
——————————– वाहन चालक तो अपनी मनमानी करने से मान नहीं रहे हैं परंतु अतिक्रमणकारियों ने भी जिला कलेक्टर के आदेशों को ताक पर रख दिया है। पथरिया के मुख्य मार्गों का चौड़ीकरण पहले से ही सही तरीके से नहीं किया गया है इसके बाद भी अतिक्रमणकारियों का मन नहीं भरा तो मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण कर बैठे हैं। जिस कारण से बड़े वाहनों को निकलने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। शासन प्रशासन कोई बड़ी घटना घटित होने का इंतजार कर रही है।
हमेशा से ही पथरिया नगर में अतिक्रमण के नाम पर टीनसेड निकाल लिए जाते हैं और कुछ दिन बाद अतिक्रमणकारियों द्वारा अपनी अपनी दुकानों के सामने टीनसेड फिर से लगा दिए जाते हैं और प्रशासन की नजरों में अतिक्रमण हो जाया करता है।
*परिवहन नियम अनुसार-*
—————–
हादसों को रोकने व ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया था की शहर के अंदर अब सुबह 7 से रात 9 बजे तक ट्रक, डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि भारी वाहन नहीं घुस पाएंगे परंतु ट्रक चालकों एवं बड़े वाहनों के मालिकों द्वारा परिवहन सड़क सुरक्षा समिति के नियमो को ताक पर रख अपनी मन मानी कर रहे है।