नाथद्वारा के नवीन एन.सी.सी. ऑफिसर का एस.बी.एस. मे स्वागत

रिपोर्टर दर्पण पालीवाल
नाथद्वारा।स्थानीय सरदार भगत सिंह शिक्षण संस्थान मे पम्परा कुछ नया करने की गौरवमय परिपाठी को आगे बढाते हुए संस्थान के पूर्व छात्र युधिष्ठर कुमावत के एन.सी.सी. आफिसर के रूप में सफल होकर लौटने पर संस्थान के फाउण्डर नरेश कुमार प्रजापत द्वारा भारतीय परम्परा के अनुसार तिलक,उपरना, गुलदस्ता भेटकर कर सम्मानित किया गया। संस्थान के अध्यक्ष मांगीलाल समिदिया प्रबंधक यशवन्त कुमार प्रजापत सचिव मानिका प्रजापत ने नाथद्वारा शहर को गौरपूर्व पल देने के लिये कुमावत को शुभकामनाएँ एवं संस्थान स्मृति चिन्ह प्रदान कर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर संस्थान के विज्ञान प्रभारी एश्वर्य शर्मा, कम्प्यूटर विभाग प्रभारी अनिल जीनगर, विद्यालय लीड एवं प्राइमरी सेक्सन के के प्रभारी जमना कुमावत ने स्वागत कर हर्ष व्यक्त किया संस्थान के अग्रेजी माध्यम के प्रधानाचार्य हरिवल्लभ श्रीमाली ने बताया की एस.बी.एस. द्वारा सन् 1998 से
अब तक नाथद्वारा को डॉक्टर, ईंजिनियर, एडवोकेट, पोलिस अफसर,अध्यापक जैसे कई महत्वपूर्ण पदो तक पहुंचाने मे सहभागी व साक्षी बना।प्रतिवर्ष संस्थान के कई बच्चो का चयन उच्च पदो पर होता रहा है।युधिष्ठर कुमावत ने अपने उद्बोधन में संस्था को आभार व्यक्त करते हुए बताया की इस विद्यायल से मेरा घनिष्ठ नाता रहा है, यहो से मेरे जोवन का वास्तविक आधार तैयार हुआ। नरेश प्रजापत एवं सह शिक्षको का मे जिन्दगी भर आभारी रहुगाँ। बच्चो को सहशिक्षा से जोडने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन नीतू सनाढ्य ने किया।