चेक डैम पोखर निर्माण में धांधली, घटिया सामग्री के उपयोग से गुणवत्ताहीन हो रहा निर्माण कार्य सरपंच पति – सब इंजीनियर की साठगांठ से चल रहा घटिया निर्माण

रिपोर्टर मोहम्मद आसीफ लंघा
आमला। जनपद पंचायत आमला के अंतर्गत ग्राम पंचायत कनोजिया में निर्माणाधीन पोखर चेक डेम जिसकी लागत लाखो रुपए बताई जा रही है। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। मिट्टी मिली खराब गिट्टी 40 एमएम लोकल मिट्टी युक्त रेत स्टोन डस्ट का उपयोग कर पंचायत के सरपंच पति शिवपाल गंगारे और जिम्मेदार उपयत्री की साठ गाठ से बिना तकनीकी आधार के मनमाने ढंग से निर्माण कार्य जारी है। जिसमें डस्ट और रेत,गिट्टी,सीमेंट खराब किस्म की तो उपयोग की ही जा रही सरपंच पति शिवपाल गंगारे द्वारा साइड से बची हुई सामग्री जैसे रेत एम सेंट डस्ट सीमेंट अपने घर ले जाई जा रही है इस मामले मे सचिव गणपति अलोने ने बताया सरपंच पति द्वारा पंचायत के कार्यो मे मनमानी की जाति है सीमेंट के अधिक मात्रा के बिल लगाए जाते है और साईडो से सीमेंट रेत गिट्टी अपने घर ले जाई जाति है अगर देखे तो उसके घर सीमेट अन्य मटेरियल मिल जाएगा।
ग्रामीण बता रहे है।
किए गए निर्माण कार्य की स्थिति से साफ जाहिर है कि बिना तकनीकी अमले की देखरेख के निर्माण कार्य के नाम पर मात्र थूका लपेटी की जा रही है। ऐसे घटिया और गुणवत्ताहीन कार्य और संरचना का भविष्य क्या होगा ये जाहिर है परन्तु पंचायत में निर्माण कार्य में की जा रही धांधली से स्पष्ट है कि भ्रष्टाचार कर जिम्मेदार अपने जेब भरने और सरकारी धन से अपना भविष्य जरूर चमका रहे है।
इस तरह के घटिया और गुणवत्ताहीन निर्माण में तकनीकी अमले कि साठगांठ भी साफ जाहिर है। निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणजन नाराज है किन्तु आम जनता की सुनवाई न जनपद पंचायत में हो रही है न ही सब इंजीनियर सुनता है उल्टा भ्रष्ट लोगों को जनपद क्षेत्र में खुला संरक्षण दिया जा रहा है जिसके चलते पूरे जनपद क्षेत्र में खुले आम भ्रष्टाचार कर निर्माण कार्यों की राशि पति सरपंच सचिव पर दबाव देकर और सब इंजीनियर की साठगांठ से हड़पी जा रही है। वहीं घटिया तरह से निर्मित कार्यों को ऊपर से लीप पोत कर ठीक कर दिया जाता है।