एस ई सी एल भटगांव क्षेत्र में चोरो का हौसला बुलंद भटगांव पुलिस मौन

रिपोर्ट सूरज सिंह राजपूत
दबंग केसरी ब्यूरो सूरजपुर / एस ई सी एल भटगांव क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगने का नाम नहीं भटगांव थाना अंतर्गत क्षेत्र जरही व भटगांव में लगातार एस ई सी एल के सब स्टेशन में कॉपर की बिजली वायर अज्ञात चोरों द्वारा लगातार चोरी की जा रही है चोरी की घटना चंद पैसों के लिए लोग कर रहे है पुलिस इन पर अंकुश नहीं लगा पा रही वही एक ओर बसों पिकअप व छोटी वाहनों से डीजल चोरी की घटनाएं भी क्षेत्र में हो रही कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस का ध्यान इन चोरी की घटनाओं पर नहीं जा रहा
बता दे कि एस ई सी एल भटगांव क्षेत्र कोयला चोरी का गढ़ माना जाता है वही कोयले के साथ अब चोरों ने बिजली की हाइ वॉल्टेज तारो को भी काटना शुरू कर दिया है जहा एक और आम जन इस भीषण गर्मी में तिल तिल जल रहे वही चोरों में अब बिजली की तार चोरी करने की घटना से लोगो का रात दिन में बिना बिजली में रहने पर मजबूर कर दिया है
बीता रात चोरों ने भटगांव क्षेत्र के सब स्टेशन में से कॉपर की तार सब स्टेशन से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गई,,,बीती रात भटगांव के दो सब स्टेशनों से ताला तोड़कर चोरों द्वारा चोरी कर ली गई जिसमें बी टाइप सब स्टेशन वह न्यू माइंस के सब स्टेशन से कॉपर की तार चोरों द्वारा लगभग दस हजार की कीमत की तार को काटकर चोरों द्वारा ले जाया गया
जिसकी वजह से भटगांव क्षेत्र के लोग रात से पावर सप्लाई न होने की वजह से कई कॉलोनी में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है जिसकी वजह से लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है लोगों का कहना है कि स्थानीय पुलिस की गतिविधियां चोरों को चोरी करने से रोकने पर अंकुश नहीं लगा पा रही हैे जिसकी वजह से चोरों के हौसले और बुलंद होते जा रहे है
हम आपको बता दें कि विगत कई दिनों से बसों व छोटी वाहनों से लगातार डीजल चोरी की घटनाएं चोरों द्वारा अंजाम दी जा रही हैं पुलिस को भी इन चोरी की घटनाओं की लिखी शिकायत दी जा चुकी है बसों से डीजल बैट्री या अन्य चीजों की चोरियां गाड़ियों के ताला तोड़कर लगातार हो रही है पुलिस अपनी कुंभकरण की नींद में मानो सो रहा है कानून नाम की व्यवस्था भटगांव में देखने को नहीं मिल रही
एसईसीएल भटगांव क्षेत्र से 5 मिलोमीटर की दूरी पर जरही कॉलोनी है लगा कामगार श्रमिक व अधिकारी निवासरत है वहां के सब sub स्टेशनों में लगातार चोरी की घटनाएं सुनने को मिल रही है हजारो रुपए की कॉपर केवल आए दिन सब स्टेशनों का ताला तोड़कर या खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर चोरों द्वारा बिजली की केबलों को काट कर ले जाया जा रहा है एस ई सी एल भटगांव क्षेत्र में जहां एक और कोयले की खदान है जहां आए दिन खदानों बंद पड़ी कोयला खदानों में सुरंग बनाकर कोयला व कबाड़ की चोरी की जा रही है सुरंग बना कर ग्रामीणों द्वारा कोयला चोरी करने की घटना क्रम में कई ग्रामीण अपनी जान भी गवा चुके है एस ई सी एल से अपनी तरफ से खदान के मुहाने को बंद करने के लिए सिविल विभाग से टेंडर निकालकर ठेकेदार के माध्यम से सुरंग को बंद कराया गया है
वही एक और चोरों द्वारा लगातार सुरंगों को क्षतिग्रस्त कर कोयला चोरी का का काम निरंतर किया जा रहा है इसकी वजह से बेकौफ होकर चोरों द्वारा कबाड़ कोयला व बिजली की तारों की चोरी अंधाधुन कर रहे इसे पुलिस प्रशासन का भी डर नहीं है
एस ई सी एल के सुरक्षा कर्मी की भी मिली भगत कहीं ना कहीं चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में सहयोग कर रही है आम लोगों द्वारा आए दिन सुनने को मिलता है मिली जानकारी के अनुसार इस ई सी एल विभाग की आला सुरक्षा कर्मी जो इन चोरी की घटनाओं में शामिल है
पुलिसकर्मी व एस ई सी एल के सुरक्षा कर्मियों की मिली भगत से चोरी की घटना चंद पैसों के लिए कराई जा रही है जिसकी वजह से आम जन को परेशानी उठानी पड़ रही है इस भीषणगर्मी में जहां एक और गर्मी का तापमान अपनी उच्चाईय छू वही चोरों द्वारा बिना किसी खौफ के चोरी की घटनाओं अंजाम दे रहे है
एस ई सी एल भटगांव क्षेत्र के उप क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इन घटनाओं की पूरी रिपोर्ट बना कर हाई कमान को वही चोरी की घटना की शिकायत भटगांव थाने में दी जाएगी क्षेत्र में मेरी पद स्थापना के बाद काम के प्रति लापरवाही करने वालो लोगो पर विभागीय जांच बैठा कर कार्यवाही की गई है