15 जून से प्रारंभ होगा सघन टीकाकरण अभियान
रिपोर्टर खुमेश यादव
नारायणपुर, बारिश के मौसम में इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी बहुत सारी बिमारियों से संक्रमित होते हैं। इसलिए ने राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में पशुधन विकास विभाग के द्वारा 15 जून से 15 जुलाई तक मानसूनी बिमारियों जैसे घड़सरा, एकटंगिया रोगों से बचाव के लिए सघन टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। उपसंचालक डॉ आर के पडोटी के नेतृत्व में जिले में 10 टीकाकरण दल का गठन किया गया है एवं ग्रामवार तिथिवार टीकाकरण रोस्टर तैयार किया गया है। यह दल रोस्टर अनुसार जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए टीकाकरण कार्य को संपादित करेंगे। इस दौरान टीकाकरण दल सभी ग्रामों में जाकर गौवंशी एवं भैंशवंशी पशुओं जिनकी उम्र 6 माह से उपर है. का टीकाकरण करेंगे। दिनांक 11 जून को आयोजित साप्ताहीक समीक्षा बैठक में कलेक्टर महोदय ने टीकाकरण अभियान की साप्ताहीक रिपोर्टिंग करने निर्देशित किया है। टीकाकरण कार्य हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रुम का गठन किया गया है, जिसका प्रभार डॉ दीपेश रावटे (संपर्क नंबर 9425588106) को सौंपा गया है। नारायणपुर विकासखंड की प्रभारी डॉ रेशमा ध्रुव (संपर्क नंबर 8319630229) एवं ओरछा विकासखंड के प्रभारी डॉ मनभरण प्रसाद विरूवकर्मा (संपर्क नंबर 9406057532) को नियुक्त किया गया है। वर्षाकालीन बिमारियों के आर्थिक-सामाजिक महत्व को देखते हुए छत्तीसगढ सरकार के निर्देश में यह सघन टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है एवं सभी पशुपालकों से पशुधन विकास विभाग यह अनुरोध करता है, वे सक्रियता से इस टीकाकरण अभियान के सहभागी बनें।