जल गंगा संवर्धन अभियान : विधायक ने बैठक लेकर की समीक्षा

रिपोर्ट देवेंद्र पटेल
सिरोंज।प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान को लेकर क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा ने बुधवार को लटेरी रोड स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में अधिकारी एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। इसमें उन्होंने अभियान को लेकर सभी विभागों से वन टू वन चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण हेतु किये जा रहे प्रयासों वास्तविक जानकारी भी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि बारिश से पूर्व क्षेत्र के सभी जल स्त्रोतों की आवश्यक साफ-सफाई एवं उनके जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण कर लिया जावे ताकि जल संरक्षण कार्य आसानी से पूर्ण हो सके। उन्होंने नदियों एवं तालाबों के अलावा प्राचीन जल स्त्रोत कुएं बाबडियो को भी साफ-स्वच्छ एवं संवारने के कार्य करने की बात भी बैठक में रखी। बैठक में क्षेत्र के शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नपाध्यक्ष मनमोहन साहू, सिरोंज एसडीएम हर्षल चौधरी, लटेरी एसडीएम, एसडीओपी सिरोंज उमेश तिवारी, लटेरी एसडीओपी, राजस्व विभाग, पी.एच.ई. विभाग, नगरपालिका, विधुत विभाग, शिक्षा के साथ समस्त प्रमुख विभागो के प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित रहे।