नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

रिपोर्टर चैन कुमार चंद्राकर
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ.अभिषेक पल्लव सर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार सर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल सर , अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल सर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेश प्रधान व चौकी प्रभारी विमल लावनिया द्वारा नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को चंद घण्टे में ग्राम पवरजली से गिरफ्तार किया गया
विवरण :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मोतीलाल साहू पिता मिलउ साहू उम्र 40 साल साकिन पवरजली चौकी दामापुर थाना कुंडा दिनांक 12,06,2024 को लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई की गांव के रहने वाले अनिल राजपूत पिता लुकन राजपूत ने इसकी नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानीं किया है की रिपोर्ट पर थाना कुंडा में अपराध क्रमांक 110/24 धारा 354 भादवी 08 पोक्सो एक्ट कायम का विवेचना में लिया गया है विवेचना दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशयल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है इस कार्यवाही में उप निरी0 विमल लावनीया ,उप निरी भुवनेस्वरी साहू , सायबर सेल, सउनि निर्मल सिंह ,प्र0आर0 165, बलदाऊ प्र0आर0 355 रघुनदन चंद्रवंशी
आर0 550 दिलीप लहरे,आर0 120 हेमंत चंद्रवंशी आर0 947 शत्रुहन पटेल म0आर0 345 दुर्गा लहरे एवं का सराहनीय योगदान रहा