जन अभियान का रूप ले रहा “जल गंगा संवर्धन अभियान” जल स्त्रोतों की साफ-सफाई एवं पुनर्जीवन गतिविधियों में नागरिकगण बढचढकर ले रहे हिस्सा
रिपोर्टर राकेश मालवीय
दबंग केसरी ब्यूरो चीफ सिवनी / जिले में ”जल गंगा संवर्धन अभियान” अंतर्गत नदी, नालों और, तालाब, झील, कुंआ, ऐतिहासिक जल संरचनाओं बावड़ी आदि जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए जल स्रोतों की साफ-सफाई एवं गहरीकरण कार्य किया जा रहा है।
अभियान के परिपेक्ष्य में जिले के 08 विकासखण्ड के ग्रामों तथा नगरीय क्षेत्रों में जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन की दिशा में कार्यवाही की गई। विकासखण्ड धनौंरा में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति घोघरीमाल द्वारा ग्राम सर्रा में नदी की सफाई का अभियान चलाया गया जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं समिति के सभी सदस्य गणों की सहभागिता रही। ग्राम पंचायत साजपानी में कूप सफ़ाई एवम मरम्मत कार्य किया गया। ग्राम पंचायत सुनवारा में भी जल स्त्रोतों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आमजनों ने जल स्त्रोतों की साफ-सफाई में अपनी सहभागिता की तथा इन स्त्रोतों को सवांरने एवं सहजने का प्रण लिया। इसी क्रम में लखनादौन एवं बरघाट नगरीय क्षेत्र में भी निकाय के कर्मचारियों द्वारा जल संरचनाओं, पुराने कूपों तथा नालियों की साफ-सफाई की गई।