जैन समाज गौतमपुरा द्वारा 17 ता. सोमवार को सामुहिक आयंबिल।
रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी गौतमपुरा मप्र
लाखो अबोल पशुओं को बली समय समाधि मृत्यु प्राप्त हो इस हेतु दिनांक 17 सोमवार को श्वेतांबर जैन समाज द्वारा सामुहिक आयम्बिल का आयोजन जैन धर्मशाला में रखा गया है।समाज अध्यक्ष मांगीलाल मेहता,श्री वर्धमान जैन स्थानक अध्यक्ष विकास मेहता,नवरत्न परिवार इंदौर जिला ग्रामीण मीडिया प्रभारी अमित जैन,दिपक जैन,रविन्द्र मंडोवरा,आजाद जैन, हेमंत जैन,संदीप जैन,अभिषेक जैन,स्वप्निल जैन,जितेंद्र मेहता,टोनी जैन,जैनम जैन,महेंद्र मेहता,महावीर जैन,संदेश मंडोवरा,पंकज मेहता,प्रतीक जैन एवं महिला मंडल ने अधिक से अधिक संख्या में आयम्बिल करने की अपील समाजजन से की है।