गरियाबंद: पेंगोलिन तस्करों पर उदंती-सीतानदी की एन्टी पोचिंग टीम द्वारा संयुक्त ऑपरेशन में तीन गिरफ्तार

रिपोर्ट – ईश्वर सिंह यादव
वरुण जैन उपनिदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व एवं श्री कलईवंनन वनमंडलाधिकारी दक्षिण कालाहांडी बनमंडल एवं श्री अनुराग शर्मा वनमंडलाधिकारी उत्तर कालाहांडी वनमंडल (उड़ीसा) के कुशल मार्गदर्शन में गोपनीय सूचना के आधार पर दिनांक 08.06.2024 को एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व (छ.ग.). डी.आर. आई (छत्तीसगढ़), उत्तर एवं दक्षिण कालाहांडी वनमंडल (उड़ीसा) के साथ संयुक्त टीम गठित कर उड़ीसा राज्य के ग्राम-तेंतुलीखूंटी जिला नबरंगपुर से (1) भास्कर माझी पिता दिबन माझी, उम्र 22 वर्ष, ग्राम माहूलपटना जिला- कालाहांडी (उड़ीसा) (2) लक्ष्मण माझी पिता सिन्धु माझी, उम्र 35 वर्ष, ग्राम तेंतुलीखूंटी जिला- नबरंगपुर (उड़ीसा) को घेरा बंदी कर 160 नग पेंगोलिन शल्क (pangolin scales), मोटर सायकल 01 नग, 02 नग मोबाईल के साथ धुलूघाटी (नबरंगपुर-कालाहांडी बॉर्डर) के पास पकड़ा गया
छत्तीसगढ़/उड़ीसा के संयुक्त टीम द्वारा दोनों आरोपियों को पकड़कर विस्तृत पूछताछ के लिए वन परिक्षेत्र जयपटना (उड़ीसा) लाया गया। न्यायालयीन कार्यवाही के लिए वन परिक्षेत्र जयपटना उड़ीसा के सुपूर्द कर पंचनामा लिया गया। प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों एवं वन्यप्राणी अवयवो की तलाश जारी है। इस कार्यवाही में उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व की एन्टी पोचिंग की टीम के नोडल अधिकारी श्री गोपाल कश्यप सहायक संचालक उदंत्ती (मैनपुर), सहायक वन संरक्षक श्री बिमल टोपनो (दक्षिण कालाहांडी वनमंडल) डी. आर. आई (छत्तीसगढ़) के इंटेलिजेंस अधिकारी, श्री सुशील कुमार सागर वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव (घुरवागुड़ी) बफर एवं विरेन्द्र ध्रुव चुरामन घृतलहरे, राकेश मार्कडेय, ओम प्रकाश राव, फलेश्वर दिवान, देवीसिंग, पुनीत एवं ओडिशा वन अमले का विशेष योगदान रहा।