पर्यावरण पखवाड़े के अंतर्गत स्वाभिमान जनकल्याण समिति, स्वाभिमान शक्ति सेना मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा जिला इकाई के द्बारा किया गया वृक्षारोपण संगठन के पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओं ने नीम, आम और जामुन के फलदार पौधे लगाकर वृक्षों के संरक्षण का लिया संकल्प-

रिपोर्ट – सुरजीत सिंह ठाकुर
छिंदवाड़ा (ब्यूरो चीफ) स्वाभिमान जनकल्याण समिति, स्वाभिमान शक्ति सेना मध्य प्रदेश जिला छिंदवाड़ा इकाई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संस्था के सदस्यों के द्बारा शहर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धरम टेकड़ी पर आम जामुन और नीम के फलदार वृक्ष लगाए गए और पेडों के बडे होने तक उनके संरक्षण की शपथ ली ।
संस्था के द्बारा सभी शहर वासियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की गई ।आपको बता दें कि आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वाभिमान जनकल्याण समिति, स्वाभिमान शक्ति सेना मध्य प्रदेश जिला छिंदवाड़ा इकाई के जिला अध्यक्ष राजेश खंडूजा, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष डॉक्टर शबाना यास्मीन खान, महिला प्रकोष्ठ की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कविता सरस्वार, सोनम बुनकर, रोशनी डेहरिया, कादिर मंसूरी आदि लोगों का सहयोग रहा ।