अभियान चला कर दूकान दारों से 30किलो पॉलीथिन बरामद की गई
रिपोर्ट आदेश नारायण सक्सेना
कन्नौज (उ. प्र.) l नगर पालिका कन्नौज द्वारा शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए अभियान चला कर 30किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की है l एक दूकान दार पर जुर्माना लगातेहुए उसको नोटिस भी भेजा जायेगा l
नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी श्याम मोहन चौधरी ने पुलिस और पालिका टीम के साथ अभियान चलाया l टीम के पहुंचते ही दुकादारों में हड़ कंप मच गया l सरायमीरा बस स्टैंड के आसपास मौजूद दुकानों और ठिलियो पर छापा मारा गया और एक बड़ी दूकान पर बड़ी मात्रा में पॉलीथिन बरामद की गई l इसके बाद टीम ने तिर्वा क्रासिंग, रेलवे रोड पर चेकिंग करते हुए 30किलो पॉलीथिन जब्त की l Anirudh ने बताया कि अभियान अभी आगे भी चलेगा l दुकानदार पॉलीथिन में समान देना बंद करें l जनता को भी जागरूक रहना है अपने समान के लिए घर सेथैला लेकर समान खरीदेl पॉलीथिन का जनता वहिष्कार करें क्योकि यह पर्यावरण के लिए हानिकारक है l