श्री तापी जन्मोत्सव व पुरोहित सभा का आयोजन

रिपोर्टर – काशिनाथ भंडारी
नन्दुरबार – महाराष्ट के अमलनैर के समीप ,कपिलेश्वर मुडावद-निम -तापी पाॅझंरा संगम पर दिनांक 13/7/24 तेरह जुलाई शनिवार को आषाढ शुक्ल सप्तमी के महापर्व पर श्री जगतउध्दारीणी तापी जन्मोत्सव मनाया जा कर साडी सौभाग्य वायन एवं महाआरती का आयोजन ,पंचलोकपाल पिंडदान, कार्यक्रम 13 जुलाई को सुबह 12से 13-30 तक एंव 5-30 से 6-30 औक किया जायेगा ! दिनांक 18 जुलाई को आषाड शुक्ल व्दादशी, वामन पुजन पर्व पर संगमाधिपती श्री कमीलेश्वर महादेव मंदिर मुडावद निम तापी पाझंरा संगम पर परम पुज्य परम आदर्श आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसानंद तिर्थजी महाराज इनकी उपस्थिती मे समस्त कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा 13जुलाई सुबह 9 बजे पुरोहित सभा एंव दोपहर 2-30 से 4 बजे तक भोजन महाप्रसादी होगी ,पुरोहित सभा मे ब्राह्मण समाज के संघटन ,समस्या ,ब्राहम्णो को शासन की महती योजना का लाभ मीले इस पर चर्चा ,समाज के युवको को पुरोहित कार्य करने हेतु प्रेरित करना उनको मार्गदर्शन देना ,महाराष्ट के समस्त संघटनो से संपर्क कर ब्राह्हम्ण समाज महासंघ को स्थापीत कर समाज उत्थान हैतु कार्य करना मुख्य बिंदु रहेगे ! इस आयोजन मे सभी क्षेत्रो के ब्राह्मणो को आमत्रींत किया जा रहा हे इसी सम्बंध मे मंहत स्वामी देवेश्वर नाथ महाराज एव पं महैश भट्ट धुलिया ने खेतिया के 88 वर्षिय पुरोहित पं मुरलीधर भंडारी को आमत्रीत कर आने का अनुग्रह किया गया