नमामि गंगे अभियान के तहत ग्राम करिया में राधा तालाव मे श्रम दान कर की गई साफ सफाई

रिपोर्टर राम सिंह
समाज सेवी डॉ अमित खरे सहित सरपंच, युवा जन रहे मौजूद
इन दिनों पूरे प्रदेश में गर्मी का दौर जारी है जिसको लेकर प्रदेश सरकार द्वारा 5 जून से 16 जून तक जल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने को लेकर नमामि गंगे अभियान चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से जलप्रीनिधियों अधिकारियों एवं समाज सेवायों द्वारा श्रमदान कर नदियों तालाबों की साफ सफाई खुदाई का कार्य करते हुए पुनर्जीवन, जल संरक्षण और बारिश के पहले कार्य किया जा रहे साथ ही पौधारोपण कार्य भी किया जा रहा है इसी कड़ी में पवई विधानसभा के भाजपा नेता समाजसेवी डॉक्टर अमित खरे द्वारा गुरुवार को ग्राम पंचायत करिया में पहुंचकर राधा तालाब में श्रमदान के माध्यम से साफ सफाई की गई उन्होंने बताया किया है अभियान अभी जारी रहेगा और अन्य तालाबों नदियों नालों में श्रमदान कर साफ सफाई की जाएगी
।