डॉ अशोक नरवरे बी एम ओ के भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री महोदय से की जाएगी

रिपोर्टर मोहम्मद आसीफ लंघा
सुशासन का नारा देकर सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार के शासनकाल में एक भ्रष्ट बी एम ओ भाजपा सरकार के सुशासन की धज्जियां उड़ाते दिख रहा है।अपने कार्यकाल में करोड़ो का भ्रष्टाचार करने वाला आमला बी एम ओ डॉ अशोक नरवरे को मुख्यमंत्री का भी भय नहीं है।सूत्रो के हवाले से ये खबर मिली कि लोगो ने डॉ नरवरे को बताया कि कुछ लोग आपकी शिकायत मुख्यमंत्री जी से मुलताई दौरे के दौरान करने वाले है तो बड़े घमंड से बी एम ओ का कहना पड़ा कि मेरे मुख्यमंत्री तो क्या प्रधानमंत्री भी कुछ नही बिगाड़ सकते मै दोनों दलों के नेताओ को सेट करके रखता हु।बात भी सही है दोनों प्रमुख दलों के प्रमुख नेताओं से इन महाशय डॉ साहब के मधुर संबंध है उनके हर सच्चे झूठे काम में वो मदद करता है साथ ही सेवा भी करता है।दोनो दलों में अच्छी पकड़ का दावा करने वाले डाक्टर ने पूरे आमला के सिस्टम को बीमार कर रखा है।अस्पताल के भ्रष्टाचार की पोल लोगो तक न पहुंचे इसलिए आज तक अस्पताल में सीसी टी वी नहीं लगवाए और यहां तक कि जो सीसी टीवी लगे थे उन्हें हटवा दिया।अस्पताल के कर्मचारी इनकी उगाही से डरे हुए है।इन्हे आमला से हटा दिया जाए तो बड़ी संख्या में अस्पताल के कर्मचारी खुद ही इनके आचरण और भ्रष्टाचार की बखिया उधेड़ कर रख देंगे।नौकरी में कोई समस्या न हो इसलिए अस्पताल के कर्मचारी कुछ नही कह पाते।कुछ कर्मचारियों को तो डॉ नरवरे अपने ग्वालियर कनेक्शन के माध्यम से उठवा लेने की धमकी देते है पत्रकार के पास इस संबंध में इनकी धमकी की रिकार्डिंग भी उपलब्ध है।
आर टी आई कार्यकर्ता आज मुलताई में मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव से मिलकर डॉ अशोक नरवरे के भ्रष्टाचार की फाइल मुख्यमंत्री महोदय को सौंपेंगे और इस भ्रष्ट डॉक्टर के विरुद्ध जांच की मांग करेंगे।