बीजापुर में खुला पंतजलि लोकसेवा आरोग्य केंद्र,कलेक्टर ने फीता काट किया शुभारंभ।

रिपोर्ट- सिरोज विश्वकर्मा
विधुत ऑफिस के नजदीक में मुकेश पवार की पतंजलि लोकसेवा आरोग्य केंद्र का शुभारंभ।बीजापुर में कलेक्टर अनुराग पांडेय के करकमलो द्वारा से पिता काटकर शुभारंभ किये।कलेक्टर अनुराग पांडेय को पवार परिवार के मारवाडी समाज द्वारा सर पर साफा पैनाकर दुकान में उनका स्वागत एवम अभिनन्दन किया।कलेक्टर ने पतजंलि आरोग्य के भीतर जाकर औषधि की बारीक से जानकारी लिए।आपको बता दे कि बीजापुर जिले में एक मात्र है पतंजलि आरोग्य केंद्र जिसमे उक्त कमी को यह स्टोर ने पूरा किया.यहां ग्राहकों को दैनिक उपयोग मे आने वाली न केवल सभी घरेलु उत्पाद बल्कि पतंजलि के सभी रोगों के उपयोगी आयुर्वेदिक दवा भी उपलब्ध होंगे.मुकेश पवार के माने तो उन्होंने कहा कि इस आरोग्य केंद्र के खुलने पर बीजापुर एवं आस-पास के ग्राहकों को पतंजलि के किसी भी उत्पाद के लिए अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा. इसके साथ ही भविष्य में पतंजलि के आर्युवेद के डॉक्टर भी अपनी सेवाएं देंगे. जिससे ग्राहकों को उनसे राय मसोरा लेकर अपने उत्पादों को खरीद सकेंगे. पतंजलि के इस मेगा आरोग्य केंद्र में खरीदारी करने का एक अलग ही अनुभव होगा.साथ ही नियमित ग्राहक होंगे जिन्होंने पतजंलि की कार्ड बनाया होगा उन्हें 5 से 7 परसेंट छूट मिलेगी।वर्तमान समय में पतंजलि के गुणवत्ता के बारे में सभी परिचित हैं.उक्त दुकान की शुभारंभ बाद जिले के कलेक्टर अनुराग पांडेय ने दुकान संचालक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर मुकेश पवार के पिता अनूप पवार,खुशवंत पवार,चंद्रेश पवार, पंतजलि प्रदेश अध्यक्ष मनोज पाणिग्राही, पंतजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष हरि प्रसाद राव,रविशंकर शुक्ला , सीताराम शर्मा,एवम पवार परिवार के अलावा,अन्य लोगो की मौजूदगी थी।