रक्तदान दिवस के अवसर पर मीठी खबर,,,, किशोर सूर्यवंशी लोध कर चुके हैं 24 बार रक्तदान !! “रक्तदान महादान जैसे स्लोगन,और मन में मानवता के प्रति करुणा के भाव ने रक्तदान के लिए प्रेरित किया”

रक्तदान दिवस के अवसर पर मीठी खबर,,,,
किशोर सूर्यवंशी लोध कर चुके हैं 24 बार रक्तदान !!
“रक्तदान महादान जैसे स्लोगन,और मन में मानव
रिपोर्ट – किशोर गोयल/
रक्तदान के संकल्प को वास्तविकता में अमलीजामा पहनाने का कार्य किया हैं लोध गांव के यूवा समाजसेवी किशोर सूर्यवंशी 39 वर्ष की उम्र में 24 बार रक्तदान कर चुके हैं, सूर्यवंशी लगातार कई वर्षों से क्षेत्र में उच्च कोठी का संदेश दे रहे हैं की रक्तदान महादान तो होता ही हैं, लेकीन रक्तदान के बाद चेहरे पर जो भाव होता हैं, वो अपने आप को इंसान होने की पूर्णता की ओर ले जाता हैं,जिन लोगो के मन में रक्तदान के प्रती नकारात्मक भाव है उनको बदले और जरुरतमंद लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करे,