ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नियमानुसार अनुमति लेकर करें कलेक्टर श्री यादव आगामी स भी शांतिपूर्ण तरीके से हषोल्लास के साथ मनाए
रिपोर्टर श्याम लाल चंद्रवंशी
मंदसौर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में आयोजित की गई बैठक के दौरान आगामी दिनों में आने वाले जिसमे इदुलजुहा मोहर्रम श्रवण माह श्रावण सोमवार शाही सवारी रक्षाबंधन इत्यादि पलों पर की जाने वाले शांति व्यवस्था पर चर्चा की गई बैठक के दौरान स भी समाज जनों स आगह किया गया की आगामी स भी मनाए ईद के दौरान नगर पालिका साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखें समाज जन इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें की खराब चीज खुले में न फेके नगर पालिका द्वारा निर्मित स्थानों पर लगाए गए कचरा वाहन में डिस्पोजल किया जाए ध्यनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नियमानुसार करें इसके साथ ही ध्यनि विस्तारक यंत्रों के दौरान नियमानुसार अनुमति लेकर ही कार्यवाही करें ताजिए निकालने के दौरान हमेशा ताजिए के साथ रहे नगर पालिका को निर्देश देते हुए कहा कि गायों के संबंध में शिकायत आती है तो उन गायों को आसपास की गौशाला में अच्छे से रह सके इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा बकरा बाजार में व्यवस्था ओं को शांति पूर्वक चलाने के लिए वालंटियर लगाए इसके साथ ही वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाया जाए एमपीईबी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि लाइट व्यवस्था ओं का अच्छे से देखें बेठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल एडिशनल एसपी गौतम सिंह सोलंकी शांति समिति के सभी सदस्य मौजूद थे