अवैध रेत उत्खनन को लेकर ग्राम पंचायत सेमरला ओर कपस्थल के ग्रामीणों ने बड़वाह एस डी एम से की शिकायत

रिपोर्ट प्रेम कुंडले
दबंग केसरी बड़वाह/नर्मदा नदी में हो रहे अवैध रेत उत्खनन से रेत माफिया शासन प्रशासन को लाखो रुपए की हानि पहुंचा रहा है।बड़वाह जनपद में ग्राम पंचायत सेमरला,कपास्तल ओर गंगात खेड़ी अवैध रेत उत्खनन का गड़ बनता जा रहा है।आए दिन सेकडो डम्फर ओर ट्रैक्टर ट्राली इन गांवो से खुलेआम रेत भरकर गुजरते हैं लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती।गुरुवार को सेमरला ओर कपास्तल के ग्रामीणों ने बड़वाह एस डी एम को शिकायती पत्र देकर अवैध रेत के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की हे।सरपंच महेश उप सरपंच शंकर वर्मा सहित ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि अवैध रेत के परिवहन से तीनो गांवो की सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं और बड़े बड़े गड्ढे होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही हैं।ग्रामीणों ने बताया की पूर्व में भी वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराया हे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे अधिकारियों की भूमिका भी संदेहास्पद लगती हैं ।ग्रामीणों ने बताया कि इस बार कार्य वाही नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिमेदारी शासन प्रशासन की होगी