रीवा मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में मनाया गया विश्व रक्तदाता दिवस
रिपोर्ट : पीयूष त्रिपाठी
रक्तदान करके हम दूसरों के जीवन को बचा सकते हैं
ष्यामषाह मेडिकल कॉैलेज मे षुक्रवार को विष्व रक्तदाता दिवस उत्सव के रूप मे मनाया गया; इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के छा़त्र छात्राआंे ने बढ चढ कर हिस्सा लिया, साथ ही मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरांे ने भी रक्त दान किया और रक्तदान की महत्ता को परिभाशित किया; वहीं जिला अस्पताल में भी विष्वरक्तदाता दिवस मनाया गया; बता दें कि रक्त दान करके हम दूसरों के जीवन को बचा सकते हैं; रक्त दान करने से षरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती; क्यांेकि रक्त बनने की प्रक्रिया निरंतर षरीर में बनी रहती है; इसलिए हर किसी को रक्तदान करना चाहिए; हर वर्श 14 जून को रक्तदाता दिवस मनाया जाता है; इस दिवस का बडा ही महत्व है; कारण यह कि लोगांे में अभी भी इसके प्रति जागरूकता का अभाव है; इसलिए इसे उत्सव के रूप में मनाया जाता है; ताकि ट्रांसफ्यूज़न के लिए सुरक्षित रक्त और रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके। यह दिन उन लोगों के योगदान का भी सम्मान करता है, जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणालियों में खुद से और बिना पैसे लिए ब्लड डोनेट करते हैं।
दरअसल रक्त और रक्त से जुड़े प्रोडक्ट्स कई लोगों की जान बचाने का काम करते हैं, जैसे- गर्भावस्था और प्रसव से संबंधित रक्तस्राव से पीड़ित महिलाएं, मलेरिया और कुपोषण के कारण एनीमिया से पीड़ित बच्चे, ट्रॉमा, आपात स्थिति, आपदाओं और दुर्घटनाओं के शिकार, और रक्त और बोन मैरो विकार से पीड़ित लोग, हीमोग्लोबिन के वंशानुगत विकार और प्रतिरक्षा-कमी की स्थिति।