यादव ठेठवार महासभा राजिम राज का वार्षिक आधिवेशन सम्पन्न हुआ

रिपोर्टर संतोष कुमार यदु
रायपुर :- यादव ठेठवार महासभा राजिम का वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। इस वार्षिक अधिवेशन में यादव ठेठवार महासभा राजिम के 42 राज पार के सदस्य शामिल हुए ।इसी क्रम में दुर्ग राज यादव ठेठवार समाज के 112 गांव के प्रतिनिधि भी यादव ठेठवार महासभा राजिम में शामिल हुए।
यादव ठेठवार महासभा राजीम में शामिल होने के लिए दुर्ग राज के उपाध्यक्ष श्री अभिषेक यादव जी और राजअध्यक्ष श्री नंद झरोखा यादव जी के द्वारा तथा राजसचिव अशोक यादव के सम्मिलित प्रयास से ठेठवार महासभा यात्रा का संपूर्ण रूपरेखा और व्यवस्थाएं तैयार किया गया ।यात्रा के दिन से 7 दिन पूर्व ही सदस्यों को सूचित किया जा चुका था फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से। यात्रा और उनके संपूर्ण व्यवहार का वहन राज उपाध्यक्ष श्री अभिषेक यादव जी द्वारा पहले ही तैयार किया जा चुका था। ठेठवार महासभा राजीव यात्रा का रूट दुर्ग बस स्टैंड से होकर रूआबांधा,मड़ौदा ,नेवई ,उतई सेलूद होते हुए राजिम तय था। कुछ सदस्यों के दूर से आने के कारण यात्रा 1 घंटे लेट से शुरू होने के बाद भी सभी सदस्यों को साथ लेकर प्रात 9:00 बजे दुर्ग से यात्रा प्रारंभ हुआ और अपने यात्रा क्रम के अनुसार सदस्य शामिल होते गए। यात्रा के मध्य में अल्पाहार के क्रम में पाटन ठेठवार भवन में पाटन राज के सदस्य श्री बलराम यादव के द्वारा पाटन राज की ओर से स्वागत किया गया तथा स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई। स्वल्पाहार के बाद हंसते-हंसाते और चाय का आनंद लेते हुए लगभग 11:30 बजे हम सभी राजिम पहुंचे। राजीव में पहुंचकर सर्वप्रथम जगन्नाथ भगवान श्री नैनाभिराम भगवान राजीव लोचन जी के सुंदर श्यामल विग्रह का भावपूर्ण दर्शन किए ।समाज के सभी सदस्यों के साथ जगत के स्वामी भगवान राजीव लोचन के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होना अपना ही पुण्य उदय होने के समान है।भगवान के दर्शन से हृदय गदगद हो गया। देवदर्शन क्रम में लक्ष्मण झूला पुल के माध्यम से होकर भगवान श्री राम और माता सीता द्वारा निर्मित भगवान कुलेश्वर महादेव के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।इस देव दर्शन क्रम में समाज के सभी वृद्ध युवा और नवनिर्वाचित युवा साथी अपने आकर्षक और हंसमुख व्यवहार से सभी को आनंदित करते हुए देव स्थलों का दर्शन किए। पुण्य फलप्रदा भगवती महानदी के दर्शन कर राजकोष्ध्यक्ष जनक यादव, राज सूचना मंत्री हरिशंकर यादव, सुपेला के पंच शेखर यादव ,खेरधा से अखिलेश्वर यादव ,सिरसा के सदस्य लीला यादव और भी अन्य युवा सदस्यों ने महानदी में स्नान कर ठंडे पानी का आनंद उठाया। महानदी में स्नान करना अलग ही आनंद है। इसके बाद सभी सदस्य ठेठवार भवन राजीव पहुंचे। ठेठवार भवन में जिस प्रकार दुर्ग राजठेठवार यादव समाज का आगमन जिस जोश और उत्साह के साथ भगवान श्री कृष्ण के जयकारों से पूरा ठेठवार भवन राजिम गूंज उठा। दुर्गा राज ठेठवार यादव समाज का आगमन पूरे राजीव महासभा का ध्यान आकर्षित कर सभी को आश्चर्य में डाल दिया। इस महासभा में अपने-अपने साधन और विभिन्न माध्यमों से पहुंचकर लगभग 100 से भी अधिक सदस्य राजीव महासभा पहुंचे थे।
दुर्ग राज का आगमन ही अपने आप में दुर्गराज के प्रभाव को दिखाता है ।महासभा में सभी का ध्यान दुर्गराज पर ही केंद्रित था ।ठेठवार महासभा में पहुंचकर सर्वप्रथम कुलदेवता श्री राधा कृष्ण जी का दर्शन कर हमारे दुर्गा राज के अध्यक्ष ने मंच पर पहुंचकर दुर्गराज का प्रतिनिधित्व किया।राजसचिव अशोक यादव ने दुर्गराज ठेठवार द्वारा समाज सुधार से संबंधित अपना विचार व्यक्त किया और समाज सुधार हेतु आवेदन ठेठवार महासभा राजीम को सुधार पत्र सौंपा। महासभा राजीम में खलारी विधायक और विभिन्न राज से जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति प्रदान किया। हमारे दुर्ग जिला से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव ने भी अपनी गरीमामयी उपस्थिति दी।
भोजन के क्रम में महासभा द्वारा आयोजित भोजन पश्चात समाज के विभिन्न गतिविधियों में भाग ले तत्पश्चात कार्यक्रम के अंतिम चरण में विभिन्न सामाजिक राजपार के सदस्यों से मुलाकातों के बाद शाम 6:00 बजे राजीव महासभा से विदा लिए। वापसी के क्रम में सभी सदस्यों द्वारा हंसते-हंसते हुए गीत कविता दोहा और भक्ति गीतों का आनंद लेते हुए साथ में चाय का आनंद लेते हुए और साथ ही साथ राजसचिव श्री अशोक यादव जी द्वारा सभी सदस्यों के विचार और उद्बोधन सुने। इस यात्रा में राज अध्यक्ष श्री नंदझरोखा यादव ,उपाध्यक्ष श्री अभिषेक यादव ,राजसचिव अशोक यादव, राज सूचना प्रभारी हरिशंकर यादव ,राज मीडिया प्रभारी राजेश यादव ,पोटिया से गंगाराम यादव, टोला से संतराम यादव ,सेवती से ईश्वर यादव ,अंजोरा से कीर्तन यादव ,नंदकट्ठी से कुंभज यादव ,अनिल यादव ,सिरसा खुर्द से किशुन यादव ,चिखली से दिलहरण यादव ,सिकोला भाटा दुर्ग से कृष्ण यादव ,दुर्ग से महेश यादव ,ऋषि यादव ,गोविंदालखन यादव ,बोरसी से मनोज यादव ,केजू राम यादव ,सत्यम यादव ,मिथिलेश यादव, मुर्राडीह से श्री रामकुमार यादव ,खेरधा से अखिलेश्वर यादव ,मड़ौदा से राजकुमार यादव ,जीवराखन यादव ,रूआबांधा से गोविंद यादव ,पुनीत यादव ,हरीश यादव ,जन्ना यादव ,हरि यादव ,उतई से राजकुमार यादव ,सिरसा से लीला यादव ,भागवत यादव ,संतोष यादव ,डुमरडीह से भूपेंद्र यादव ,परेवाडीह से सुखदेव यादव ,मुड़पार से शत्रुघन यादव ,मोरीद से दिलेश्वर यादव ,हर प्रसाद यादव ,चिंगारी से बंसी यादव और मटिया ग्राम से श्री नोखे लाल यादव, जामुल से रमेश यादव ,ईश्वरी यादव ,शिवा यादव आदि सदस्य शामिल हुए।इस प्रकार ठेठवार महासभा राजिम के वार्षिक अधिवेशन में शामिल होना अपने आप में गौरवपूर्ण रहा समाज और सभी सदस्यों के लिए ।शाम 8:15 पर अपने नियत स्थान पर सभी सदस्य विदा लिए ।सभी सदस्यों ने ठेठवार महासभा के वार्षिक अधिवेशन यात्रा के लिए हृदय और प्रसन्न मन से इस यात्रा के संपूर्ण आयोजक श्री अभिषेक यादव जी को अपना धन्यवाद ज्ञापित किए और अगले वर्ष पुनः इसी प्रकार यात्रा के लिए निवेदन किया गया ।ठेठवार महासभा यात्रा सभी सदस्यों के लिए अपने आप में बहुत ही आनंददायक और अद्भुत यात्रा था। इस यात्रा में शामिल होने के लिए समाज के उपस्थित सभी सदस्यों को दुर्ग राजपार ठेठवार यादव समाज की ओर से हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद ।आप सभी ने संगठित और संयमित मन से यात्रा में शामिल हुए थे।