सोनभद्र में 17जून को मनाई जाएगी ईद उल अजहा का त्योहार
रिपोर्ट/इफ्तेखार अहमद
सोनभद्र ,दुद्धी तहसील क्षेत्र के विंधमगंज स्थित जामा मस्जिद में जुमा के नमाज के दौरान पेश इमाम मौलाना रुस्तम साहब के मौजूदगी में मौलाना अनीस अहमद ने तकरीर में कुर्बानी के संबंध में बताया कि कुर्बानी हर साहिबे निशाब पर वाजिब है कुर्बानी के जरिए से बंदा अल्लाह की रजा हासिल करता है अल्लाह को कुर्बानी का गोस्त और खून नहीं पहुंचता है बल्कि वो कुर्बानी के जरिए से बंदों की नियत देखता है उन्होंने बताया की अल्लाह को पसंद है की बंदा उसकी राह में अपना हलाल कमाई का पैसा खर्च करे ।
10वी 11वी और 12वी तारीख को तीन दिन कुर्बानी का सिलसिला चलता है और इसी महीने हज का अरकान भी पूरा किया जाता है ।और कुर्बानी के बारे में काफी विस्तार से बताया
अल्लाह के रसूल स ल्लालाहो अलैहे वसल्लम ने फ़रमाया कि को जानबूझ कर कुर्बानी नही करता वो मेरे ईद गाह के करीब भी ना आए ।