विशेष अभियान: रायगढ़ यातायात पुलिस बिना हेलमेट वाहन चालकों का काट रही चालान , और निःशुल्क हेलमेट का वितरण

रिपोर्ट-तुलसी कुमार
रायगढ़/छत्तीसगढ़(दबंग केसरी)। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने तथा हेलमेट अनिवार्य करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कार्रवाई की जा रही है तथा उन्हें निःशुल्क हेलमेट वितरित किए जा रहे हैं।
अभियान की शुरुआत पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा 10 जून को बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित कर की गई थी, जिसे यातायात पुलिस द्वारा निरंतर जारी रखा जा रहा है। यातायात पुलिस द्वारा 11 जून को ग्राम पंडरीपानी में तथा कल 12 जून को सारंगढ़ मार्ग पर कोड़ातराई के पास बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों का चालान कर सामाजिक संगठनों एवं स्थानीय उद्योगों से प्राप्त गुणवत्तायुक्त हेलमेट वितरित किए गए।राष्ट्रीय राजमार्ग 49 में ग्राम जोरापाली से आगे मुख्य मार्ग पर यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों का चालान कर उन्हें हेलमेट वितरित किए गए हैं। यातायात पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की हिदायत दी है तथा उनसे अपने परिवार के सदस्यों को भी दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने को कहा है।
जिला पुलिस का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करना है, सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश मौतें बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों की होती हैं। इस अभियान में यातायात पुलिस को सामाजिक संगठनों का भी सहयोग मिल रहा है।