आसमान से बरस रही आग, इंसानों के साथ पशु पक्षी भी हलाकन

रिपोर्टर यूसुफ पठान
हटा,दमोह (एमपी) अंचल में इन दिनों भीषण गर्मी के चलते भू जल स्तर तेजी से गिर रहा है । लोग पीने के पानी को लेकर इधर उधर भटक रहे है। अल सुबह से रात तक ग्रामीण खाली बर्तन लेकर पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। उप तहसील मड़ियादो क्षेत्र में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।
*पशु पक्षी भी बेहाल*
वनांचल क्षेत्र अंतर्गत अधिकांश गावों में भीषण जल संकट बना हुआ है। इंसान तो जैसे जैसे अपनी व्यवस्था बना लेते है, पर मवेशी बूंद बूंद पानी के लिए परेशान है, हैंड पंपों के आसपास बने पोखरों से प्यास बुझा रहे है।
जंगली नाले सूख चुके हैं, तालाबों में धूल उड़ रही है। नदी, नालों तालाबों की हालत देख कर ऐसा लगता है जैसे यह भी प्यासे हो कर तड़प रहे है और मानसून का इंतजार कर रहे हो।