गाडरवारा में ट्रेन के स्टॉपेज देने के बजाय विन्ध्याचल और नर्मदा एक्स 16 जून से 10 जुलाई तक बंद का फरमान जारी

संवाददाता नितिन राय
गाडरवारा में ट्रेन के स्टॉपेज देने के बजाय विन्ध्याचल और नर्मदा एक्स 16 जून से 10 जुलाई तक बंद का फरमान जारी होने के बाद दोनों ट्रेनों को नर्मदा एक्स को कटनी से इंदौर और विन्ध्याचल एक्स को कटनी से इटारसी के बीच संचालन किया जाए रेल्वे प्रशासन से गुजारिश है कि कटनी और इटारसी के बीच विन्ध्याचल एक्स आप डाउन करने बाले कर्मचारियों को लाइफ लाइन आक्सीजन है मप्र शासन के स्कुल, बैंक, और अन्य कार्यालय विन्ध्याचल एक्स के पहुचने के बाद ही खुलते हैं हजारों की संख्या मे परेशान रहेगे और छोटे छोटे स्टेशन पर हजारों की संख्या मे ग्रामीण लोगों को मात्र एक साधन हैं आने जाने के लिए वहीं एक माह बंद करना तुगलकी फरमान हैं रेल्वे स्टेशन गाड़ र वारा से इटारसी और जबलपुर के बीच सबसे ज्यादा राजस्व दिया जाता है फिर भी यहा अनेक महत्वपूर्ण ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं किया जा रहे हैं क्षेत्र के नागरिकों ने गाड़ र वारा रेल्वे स्टेशन पर महानगरी एक्स, संघ मित्रा एक्स, गंगा कावेरी एक्स, वंदे भारत एक्स, दानापुर एक्स, के स्टॉपेज की मांग की यह व्यापारिक नगरी, और एनटीपीसी जिससे लम्बी दूरी एवं महानगरों बाली ट्रेनों का स्टॉपेज अत्यन्त आवश्यक है इसके साथ करे ली के लिए सुविधा दी जाए इसके अलावा बो हानी स्टेशन पर नर्मदा एक्स, अमरावती एक्स, जनता एक्स का स्टॉपेज होना चाहिए ताकि क्षेत्र के विकास के साथ छात्रों को भी उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके छात्रों की समय धन की वर वादी से पालकों का शोषण से बचेंगे रेल्वे मंत्री भारत शासन और रेल्वे प्रबंधक जबलपुर से मंगा की है