कलेक्टर ने निर्माण विभाग की बैठक लेकर की निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा स्कूल मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने निर्देश

रिपोर्टर उदय कुमार
सुकमा,14 जून 2024/ कलेक्टर श्री हरीस एस. ने कहा कि जिले में संचालित निर्माण कार्यों में तेजी से प्रगति लाएं और उसे पूर्ण कराएं। जिले में विभिन्न निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं गए है और उन कार्यों को शीघ्रता से समय-सीमा में पूरा कराएं। इसके अलावा जो भवन पूर्ण हो गए हैं उन्हें सम्बंधित विभागों को हस्तांतरित करने की कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री हरीस एस. ने शुक्रवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में निर्माण एजेंसियों लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य निर्माण विभाग के प्रमुखों की बैठक में निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री हरिस.एस ने निर्माण एजेन्सियों की बैठक में विभागवार एक-एक कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। इस दिशा में निरंतर क्षेत्र भ्रमण कर निर्माण कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करें तथा निर्माणकर्ता ठेकेदार से तकनीकी मापदण्डों एवं गुणवत्ता सम्बन्धी मानकों का परिपालन सुनिश्चित करवाएं। बारिश को मद्देनजर रखते हुए सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण को अतिशीघ्र पूर्ण करवाने के लिए प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने निर्माण कार्यों में ठेकेदारों की भूमिका को देखते हुए उनके काम-काज एवं परफार्मेंस की जानकारी भी ली और ज्यादा समय से काम बंद रखने वाले एवं तकनीकी मापदण्डों का पालन नहीं करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में निर्माण विभाग के अधिकारी, अभियंता और सहायक अभियंता उपस्थित थे।
*स्कूल मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने दिए निर्देश*
कलेक्टर श्री हरिस. एस के द्वारा शैक्षणिक सत्र की शुरुआत को मद्देनजर रखते हुए स्कूल मरम्मत हेतु स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर प्रगतिरत कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने जिला स्तर पर कार्यरत मैदानी अमले की संयुक्त बैठक लेकर स्कूल मरम्मत के कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों और समस्त विकासखंड स्तर के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य के लिए सतत निगरानी करने निर्देशित किया गया है तथा इसके साथ ही कार्य एजेंसी को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्णता के लिए निर्देश दिए गए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी,निर्माण विभाग के अधिकारी और सहायक अभियंता सहित शिक्षा विभाग के बीइओ एवं बीआरसी उपस्थित थे।