एनएच 148 डी – गंभीर हादसे को न्यौता देते जजावर बाईपास के बिलायती बंबूल

संवाददाता- पदम शाह नैनवां
(बूंदी राज) उपखंड क्षेत्र से गुजर रहा राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी (उनियारा-गुलाबपुरा) पर किमी 244/2 के आसपास (जजावर बाईपास) एनएचएआई द्वारा जानकारी के बावजूद अभी तक भी हाईवे के सहारे पनप रहे बिलायती बंबूलों की सफाई नहीं किए जाने से इस स्थान पर गंभीर हादसे की संभावना बनी हुई है। जानकारी के अनुसार इस हाईवे पर जजावर बाईपास दुर्घटना प्रणव क्षेत्र का हिस्सा है जहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं मौजूदा स्तिथि में भी इस हाईवे पर जहां इन बंबूलों का साम्राज्य बढा हुआ है वहां हाईवे पर दो सर्विस रोड का क्रोसिंग है जहां दिन रात जजावरवासीयों सहित कई छोटे हल्के वाहनों का क्रोसिंग होता रहता है लेकिन बिलायती बंबूलों की वजह से इस जगह हिंडोली साइड से आने वाले वाहन आऊटर से दूर दूर तक नजर ही नही आते जिससे कई बाइक सवार अचानक हादसे के शिकार हो जाते हैं । बुधवार को भी एक बाइक चालक इस जगह बाल बाल बच गया। उधर नैनवां भाजपा ग्रामीण मंडल के महामंत्री एवं पूर्व पसस मुकेश नागर ने बताया कि एनएचएआई द्वारा इस हाईवे पर आए दिन मजदूरों से जंगल सफाई का कार्य करवाया जाता है लेकिन आवश्यक साईडो को छोड़ दिया जाता है। नागर ने बताया कि हाईवे का जजावर बाईपास (किमी 244/2) पर नाले के पास हाईवे के दोनों साइड बिलायती का घना जंगल बना हुआ है जिसकी सफाई होना बहुत आवश्यक है नागर ने बताया कि हाईवे पर इस जगह बिलायती बंबूलों ने हाईवे पर दोनो साइड बाइक एवं पदयात्री के लिए बनी साइड को अपनी जद मे ले रखा है। नागर ने जिला कलेक्टर को इस मामले मे पत्र लिखकर वास्तविक वस्तु स्तिथि से अवगत कराते हुए एनएचएआई को निर्देशित कर आमजन की समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।