परमानंदपुर में वंचित लोग आज भी सुरक्षित नहीं दिख रही है लाखों रुपया पदाधिकारी से नेताजी तक गवन कर लिया
रिपोर्ट छोटू सरकार
मधेपुरा जिला के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के परमानंदपुर ओपी थाना का मामला सूनकर सही लोगों को पेड़ तले जमीन खिंसक जायगी सत्यनारायण सूतिहार भतरंधा परमानंदपुर पंचायत वार्ड नंO 16 निवासी को आजकल ज़िन्दगी में जीने के लिए पड़ोसी विन्देश्वर तांति मजबूर कर दिया है। सत्यनारायण सूतिहार ने बताया हैं। हमलोगों का पूर्वजों की ज़मीन में भ्रष्टाचार पदाधिकारी को रिश्वत देकर ज़मीन पर कैंची चलाने का काम किया है। मेरे पास जमीन सम्बंधित कागज़ात रहने पर बाबजूद भी बर्चस्व कर रहा है। वहीं सत्यनारायण सूतिहार कहा है। मुझे ज़िन्दगी में जीने के लिए नहीं देने के लिए चाहते हैं। बीते दिनों हर्वे हथियार से लैस होकर जान पर प्रहार करते हुए सर फोड़ दिया था, मैं गंभीर स्थिति में था मेरा जमीन में हरा पेड़ काट लिया था मेरी पत्नी पूनीता देवी को ब्लौज फाड़ दी थी लौहा की रड से मारपीट की थी जिसमें हम सपरिवार अभी ज़िन्दग़ी और मौत से जंग लड़ने की कगार पर हैं मेरे बग़ल में परमानंदपुर ओपी थाना हैं। फिर भी हमलोग प्रशासन के रहते हुए सुरक्षित नहीं है। दसों बार आवेदन देने पर सिर्फ केस दर्ज कर लेती है। पुलिस दोषी को गिरफ्तारी करने में नाकाम साबित होती है। विन्देश्वर तांति के द्वारा मेरी सपरिवार के ऊपर लगातार धमकी दी जा रही है। इसीलिए अगर कभी भी गंभीर घटना मेरी सपरिवार के ऊपर होगी तो इसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन लेगी