घटिया निर्माण की शिकायत जिलाधिकारी से ,उच्च स्तरीय जांच की मांग

जिला संवाददाता अनिल खटीक
हमीरपुर – सरीला विकासखंड के पचखुरा ग्राम पंचायत में हो रहे नाला निर्माण में प्रयुक्त घटिया सामग्री की शिकायत सरीला क्षेत्र के प्रसिद्ध आरटीआई एक्टिविस्ट जयनारायण वर्मा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर जिलाधिकारी हमीरपुर से करके उच्च स्तरीय टीम गठित कर जांच कराने की मांग की है
सरीला विकासखंड के पचखुरा ग्राम पंचायत में हो रहे नाला निर्माण में कुछ दिन पहले घटिया निर्माण की फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय विकासखंड सरीला के अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई लेकिन उसके बावजूद कोई कार्रवाई न होने से आहत क्षेत्र के आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा पुनः मामले को जिलाधिकारी हमीरपुर को ऑनलाइन माध्यम से भेजे गए शिकायती पत्र में बताया कि विकासखंड सरीला के पचखुरा ग्राम पंचायत में नाला निर्माण में तय मानक और एस्टीमेट के अनुसार सामग्री का प्रयोग न कर घटिया ईट और प्रयुक्त कंक्रीट में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जिससे निर्माणाधीन नाला का जल्द टूटना संभव है मानक के विपरीत निर्माण होने की वजह से सरकार के धन का दुरुपयोग कर नाला निर्माण कराया जा रहा है उन्होंने पत्र में जिलाधिकारी से उच्च स्तरीय टीम गठित कर जांच करवाने की मांग और निर्माण करने वाले जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है