Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

5000 /- रुपये का ईनामी आरोपी को पथरिया पुलिस ने धरदबोचा

 

 

रिपोर्टर सलमान खान

 

दबंग केसरी पथरिया- पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह श्रुतकीर्ति सोमवंशी के व्दारा लूट के फरार ईनामी अज्ञात आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके पालन मे एवं श्रीमान् अति.पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा व एसडीओपी महोदय पथरिया रघु केसरी के मार्ग दर्शन में विशेष टीम का गठन कर लूट के 5,000/- रूपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है ।

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैः-* कि दिनांक 02.11.23 को प्रार्थी शंकर लोधी पिता छोटे सींग लोधी उम्र 48 वर्ष नि. आबूखेड़ी थाना पथरिया ने रिपोर्ट लेख करायी थी कि दिनांक 02.11.23 के दिन करीव 02.25 बजे मैं अपनी मोटरसाईकिल से सपना स्व सहायता समूह के 15000 ( पंद्रह हजार रुपये ) एवं समूह के खाते की पासबुक लेकर ग्राम सदगुवां स्टेट वैंक मे जमा करने जा रहा था जैसे ही मैं मारा के पास राय वेयरहाउस पथरिया दमोह रोड के करीव 200 मीटर आगे पहुचा तो पीछे तरफ से दो अज्ञात व्यक्ति एक मोटरसाईकिल से आये और मेरी मोटरसाईकिल को ओवरटेक कर रोक लिया और मेरे वाल पकडकर रोड के वाये तरफ ले गये और एक व्यक्ति ने मुझे पत्थर उठाकर मारा जो मुझे सिर मे वीचो वीच लगा कटकर खून निकल आया और दूसरा पत्थर मारा जो वाये आंख के नीचे गाल मे लगा मुंदी चोट आई। रिपोर्ट पर अपराध धारा 394, 323, 324, 34 भा.द.वि. का कायम कर विवेचना में लिया गया था । दौरान विवेचना अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी की गयी जो आरोपी अमन रजक दस्तयाब हुया जिससे घटना के संबंध में पूछंताछ की गयी जिसने विक्रम ठाकुर नि. मढदेवरा के साथ घटना करना स्वीकार किया । आरोपी अमन रजक पिता हरलाल रजक उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सुजारा थाना बक्सवाहा जिला छतरपुर को गिरफ्तार किया गया, प्रकरण सदर में लूटा गया मोबाईल फोन जप्तकर किया गया । आरोपी अमन रजक को मान. न्यायालय पेश किया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के व्दारा सराहनी कार्य करने वाली टीम को 5,000/- रूपये देने की घोषणा की गयी ।

 

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारी – निरी सुधीर कुमार बैगी, उनि संतोष सिंह ठाकुर, प्रआर अरूण मिश्रा, प्रआर भगत सिंह, प्रआर आरक्षक सौरभ टण्डन, प्रआर राकेश आठ्या आर. शैलेन्द्र शुक्ला, एवं आरक्षक मोहन साहू विशेष का योगदान रहा ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
error: Content is protected !!