तहसील के हालात बत से बत्तर एक साल से सीमांकन आदेश हाथ में लेकर भटक रहा पीड़ित, मामला कुम्हरौआ के सर्वे नंबर 1025 का

रिपोर्ट विवेक,रोहित वैष्णव
कोलारस – कोलारस तहसील के हल्का कुम्हरौआ का राजस्व मामले का समय सीमा में निराकरण न करने का मामला सामने आया है जिसमे भूमि स्वामी इकबाल मोहम्मद
अपनी महज 0.6 रकवा जमीन के सीमांकन कराने के लिए एक साल से राजस्व निरीक्षक के चक्कर लगा रहा है। यही नहीं इसके खेत से लगी भूमि का जब सीमांकन हुआ तो पीड़ित की भूमि में दूसरे भूमि स्वामी की जमीन को दर्शा दिया गया अब इकबाल मोहम्मद का खुद का रकवा कम हो गया है जिसके चलते उसमे बर्ष 2023 अपनी भूमि के सीमांकन आवेदन लगाया था इस आवेदन पर तहसीलदार द्वारा 25/7/2023 को आदेश जारी भी किया था किंतु आज दिनांक तक पीड़ित का कुम्हरौआ स्थित जमीन का सीमांकन नही हो सका है।
इनका कहना है –
मैं विगत एक बर्ष से अपनी जमीन के सीमांकन के लिए भटक रहा हू किंतु राजस्व निरीक्षक द्वारा पास की जमीन का तो सीमांकन कर दिया किंतु मुझ पीड़ित की जमीन सर्वे नंबर 1025 का सीमांकन नही किया – इकबाल मोहम्मद पीड़ित किसान
इनका कहना है – उक्त आदेश पूर्व तहसीलदार द्वारा जारी किया गया होगा क्योंकि मुझे यहां अभी कुछ ही महीने हुए है पीड़ित जैसे ही मेरे सामने मामले को लायेगा मैं तुरंत राजस्व टीम को सीमांकन के लिए निर्देश दूंगा किसी भी किसान को राजस्व संबंधी कार्य में परेशान नहीं होने दिया जाएगा।