जल हे तो ही कल हे इसलिए प्राचीन जलस्त्रोतो का संरक्षण बेहद जरूरी :- विधायक कालूसिंह ठाकुर विधायक श्री ठाकुर ने जन्मदिवस,वैवाहिक वर्षगाठ जेसे अवसर और पूर्वजों की स्मृति में वृक्षारोपण करने का आव्हान भी किया

रिपोर्टर रवीन्द्र सिसोदिया
नालछा :- जनपद मुख्यालय की ग्राम पंचायत नालछा में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत कलश यात्रा निकाली गई जिसमे धरमपुरी विधायक कालूसिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सर्वप्रथम नालछा के पुलिस थाना परिसर स्थित अति प्राचीन मीठी बावड़ी में मां गंगा का आव्हान कर पूजन किया गया और देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन अर्चन कर कलश यात्रा निकाली गई जो बस स्टेंड और शहिद चंद्रशेखर आजाद मार्ग से होते हुए प्राचीन नरसिंह मंदिर पहुंची जहां यात्रा का समापन कर मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत सरपंच मोहन डावर व उपसरपंच राकेश कुशवाह ने किया वही कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए धरमपुरी विधायक कालुसिंह ठाकुर ने कहा की हमारे घर और मोहल्ले के आसपास ही कई कुआ ओर बावड़ी मौजूद हे पहले पेयजल सहित अन्य कार्यों में उपयोग करने के लिए इनमे से ही पानी लिया जाता था लेकिन संरक्षण और रखरखाव नही होने से ये अब अनुपयोगी हो गए हे हमे इनके संरक्षण के लिए आगे आना होगा ये हमारे पूर्वजों की दी हुई विरासत हे जिन्हे सहेजकर रखना हमारी जवाबदारी हे साथ ही विधायक श्री ठाकुर ने कोरोनाकाल की याद दिलाते हुए कहा की उस समय ऑक्सीजन की अहमियत हम सबके सामने आई थी दोबारा ऐसी स्थिति निर्मित न हो इसलिए पर्यावरण का संरक्षण बेहद जरूरी हे हमको अपने पूर्वजों की स्मृति में,अपने जन्मदिन जन्मदिन पर और वैवाहिक वर्षगांठ जेसे अवसरो पर व्रक्षारोपण अवश्य करना चाहिए और नए पेड़ लगाने के साथ साथ पुराने पेड़ो को भी बचाना चाहिए वही
भाजपा जिला मंत्री पवन कुशवाह,नालछा मंडल महामंत्री विनोद ठाकुर,विधायक प्रतिनिधी अशोक जाट व संतोष पटेल व युवा मोर्चा के निखिल ग्वाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया,कार्यक्रम का स्वागत भाषण जनपद पंचायत सीईओ संदीप डावर ने दिया संचालन दशरथ जाट सिग्गा ने किया व अंत ने आभार नालछा सरपंच मोहन डावर ने माना