बिजली के शार्ट- सर्किट से आगलगी में घर गृहस्थी का सामान जलकर राख

रिपोर्टर सतीश सिंह
जिगना, मिर्जापुर। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा चौकी अंतर्गत बरईबरी गाँव में शुक्रवार को दोपहर में बिजली के शार्ट-सर्किट से आगलगी की घटना में दो परिवारों के घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना के आधे घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने डेढ़ घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गाँव निवासी अनिल तिवारी के रिहायशी दालान में 11 बजे दिन में अचानक आग की लपटें उठने लगी। परिवार की महिलाएं बच्चों समेत बाहर निकलने में कामयाब रही। देखते ही देखते पड़ोसी देवता प्रसाद तिवारी के खपरैल वाले मकान में आग फैल गई। आगलगी की घटना में दोनों परिवारों के घर गृहस्थी का सामान व अनाज बर्तन वाशिंग मशीन, कूलर पंखा सब कुछ राख के मलवे में तब्दील हो गया। दरवाजे पर नीम का पेड़ भी धू-धू कर जलने लगा। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझा दिया। आग फैलती तो आसपास के कई घर चपेट में आ सकते थे। चौकी प्रभारी आनंद सिंह दल बल के साथ मौजूद रहे।