20 लाख रुपये की चोरी का दफन होता जा रहा मामला ? पीडित ने पुलिश पर लगाया निष्क्रियता का आरोप ? खुलेआम घूम रहा चोरी का सरगना,

(लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी )
जिले का नामी पुलिस थाना क्षेत्र ब्यौहारी रेत की बडी मंण्डी सहित अब चोरी का भी अखाड़ा बनता जा रहा है गौरतलब है कि दो महीने के अंन्दर क्षेत्र मे जगह जगह आऐ दिन हो रही चोरियो से लोगो मे हडकंम्प मचा हुआ है दिन का चैन हो या रात की नीद सब कुछ गायब हो चुकी है कब किसके घर का ताला टूट जाय कब किसके दीवाल मे छेद हो जाय या दरवाजा टूट जाय कुछ कहा नही जा सकता बावजूद इसके स्थानीय पुलिस कुछ खास कर पाने की स्थिती मे नही दिख रही ,पीडितो का आरोप है कि अब तो हालात ऐ है कि पुलिस सही रिपोट भी नही लिख रही है जैसे पुलिस का ही हाथ हो । उल्लेखनीय है कि दर्जन भर ऐसी चोरियो की घटनाऐ हो चुकी है जिन पर से अभी तक पुलिस पर्दा नही उठा पाई है जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खडे हो रहे है ।
चर्चित रही आई ऐ चोरिया
———————————-
गौरतलब है कि साखी जमोडी भोलहरी टिहकी और नौढिया ब्यौहारी सहित दर्जन भर अलग अलग जगहो मे हुई बडी बडी चोरियो का मामला दफन है नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 02 सूखा रोड गांधीनगर के निवासी विवेक सोनी पिता शिवनरेश सोनी के घर से करीब 20 लाख रुपये कीमती गहने जेवरात पार होने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश मे आने से नगर मे हडकंम्प मचा हुआ है लोगो मे आक्रोस बढ रहा है पीडित बडे बडे अधिकारियो की चौखट तक पहुच कर लौट आऐ है लेकिन पुलिस है कि पतासाजी और कार्यवाही मे अभी तक नाकाम साबित हो रही है या मामले को ठंण्डे बस्ते मे डाल दिया है जिससे एक तरफ पीडित परिवार सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी दे रहा है तो दूसरी तरफ संन्देहियान सीना तान कर घूम रहे है शासन प्रशासन के लिए चुनौती बन रहा सिलसिलेवार चोरियो का मामला कब थमेगा कुछ कहना सही नही होगा । फिलहाल लोगो को अपने जान माल की रक्षा खुद ही करनी होगी यह समझने की बात है ।
इन्होने कहा
—————–
एक मोटरसाइकल सहित करीब 20 लाख के आसपास के कीमती गहने जेवरात चोरी हो गऐ लेकिन स्थानीय पुलिस ने मात्र 26 हजार कीमती सामान की रिपोर्ट दर्ज की है उसमे भी संन्देहियो से पूछताछ और कोई कारगर पहल नही की जा रही है मै स्थानीय थाना सहित तमाम छोटे बडे अधिकारियो की चौखट तक सिर पटक चुका पर कोई कार्रवाई नही हो पा रही है
( पीडित-विवेक सोनी वार्ड क्रमांक 02 सूखा रोड गांधीनगर ब्यौहारी )
आज फिर बोचरो मे मर्डर की घटना हो गई सुबह से यहा हू अस्पताल मे पी यम करवा रहा हू अगले दिन मै चोरी के मामले मे सक्रियता से काम करूगा ।
( मोहनदास पडवार प्रभारी थाना ब्यौहारी )