अब कलेक्टर की अध्यक्षता में विजयपुर में होगी जनसुनवाई

संवाददाता – गौरी शर्मा
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड की अध्यक्षता में अब जिले के विजयपुर विकासखण्ड मुख्यालय पर भी जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। इस जनसुनवाई में जिला स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा जारी किये गये उक्त आशय के आदेश के अनुसार विजयपुर विकासखण्ड मुख्यालय पर प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई का आयोजन होगा। तीसरे बुधवार को अवकाश होने की स्थिति में उसके अगले कार्य दिवस पर जनसुनवाई होगी। इस जनसुनवाई में जिले के सभी अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है। इसके अलावा प्रत्येक मंगलवार को विजयपुर मुख्यालय पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई निरंतर रूप से पूर्व की भांति जारी रहेगी।
उक्त आदेश के अनुसार इस माह के तीसरे बुधवार 19 जून को विजयपुर में कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन जनपद सभागार में होगा।