बरैठा चौकी प्रभारी देवेश कुमार ने अवैध खनन परिवहन के तहत कार्रवाई कर सात डम्पर ट्रक पकड़े

संवाददाता आर एस शर्मा
मनियां – भरतपुर महानिरीक्षक पुलिस रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश व धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार शर्मा व वृत्ताधिकारी मनियां राजेश कुमार शर्मा के निकटतम सुपरविजन में अरावली अभियान के तहत अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी मनियां नरेश चन्द शर्मा उप निरीक्षक एवं बरैठा चौकी प्रभारी देवेश कुमार उप निरीक्षक द्वारा 07 प्रतिबंधित ट्रक डम्परों को पकड़ा। अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बरैठा चौकी प्रभारी देवेश कुमार उप निरीक्षक द्वारा नाकाबंदी के दौरान 07 ट्रक डम्फर जिनमें गिट्टी डस्ट भरी हुई है इनको एमवी एक्ट में जब्त किया गया। जिनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु पृथक से खनिज विभाग व परिवहन विभाग को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है