भगवान महेश नवमी का चार दिवसीय आयोजन संपन्न हुआ

रिपोर्ट विपिन जैन
सनावद/माहेश्वरी समाज सनावद द्वाराअपने आराध्य देव भगवान महेश नवमी का चार दिवसीय महोत्सव विभिन्न गतिविधियों और आयोजन के साथ बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। जिसकी शुरुआत 12 जून बुधवार शाम 7 बजे से आरएनआर टर्फ इंदौर रोड मोरघड़ी मोरटक्का मे बॉक्स क्रिकेट से हुई। समापन 15 जून शनिवार को महेश नवमी के अवसर पर प्रातः शोभा यात्रा तथा सांयकाल अनेक प्रतियोगिता एवं महेश वंदना और दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।
समाज सचिव शिरीष अजमेरा द्वारा इस महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया गया बुधवार बॉक्स क्रिकेट पश्चात 13 जून गुरुवार मंत्री परिसर (कल्याणम) मे रात्रि 8:30 बजे से मोनिका चोखड़ा द्वारा प्राणिक हीलर कार्यशाला आयोजित हुई। 14 जून 2024, शुक्रवार सुबह ऋत्विक हॉस्पीटल मे मेडिकल चेकअप (शुल्क रु. 300 मे लिपिड प्रोफाइल ईसीजी, ब्लड शुगर सीबीसी और कंसलटेंसी) होकर प्रातः काल 9:30 बजे से 34 समाजजन द्वारा रक्तदान किया एवं डॉक्टर राका ने मोटिवेशन किया । वही कल्याणम में शाम 5 से 7 बजे के दौरान सभी वर्गों के लिए केरम , शतरंज, महेश मेला, कपल गेम्स एवं तंबोला कार्यक्रम मे समाज जनों की गतिविधियां संचालित की गई।
*शनिवार निकली शोभा यात्रा*
इस श्रृंखला में 15 जून को (शनिवार) महेश नवमी के अवसर पर सुबह 7:30 बजे बैंड बाजे तथा बग्घी पर विराजमान भगवान महेश की शोभायात्रा स्थानीय मुरली मनोहर ( बावड़ी) मंदिर से प्रारंभ हुई । शोभा यात्रा मे शामिल महिलाएं भगवान महेश के भजनों पर झूमते हुए और समाज जन जयकारे लगाते चल रहे थे , मुख्य मार्गों पर भ्रमण दौरान जगह-जगह उनका स्वागत हुआ शोभा यात्रा वापस 10.30 पर मंदिर पर पहुंची, जहां पर भगवान महेश का श्रद्धा पूर्वक अभिषेक एवं आरती समाजजन द्वारा की गई। महोत्सव की इस श्रृंखला में कल्याणम परिसर में साय 5 से 7 बजे के दरमियान वाद-विवाद , फनी एडवरटाईज एक्टिंग प्रतियोगिता, श्रीफल (नारियल) सजाना ,थाली पर शिवजी की प्रतिमा सजाना , मेमोरी गेम्स आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। पश्चात मुख्य अतिथि का स्वागत, अभिवादन व उद्बोधन के बाद पुरस्कार वितरण और महेश वन्दना एवं दीप प्रज्जवलन किया, व समाज के वरिष्ठ रविंद्र जी पलोड़, श्रीमती लीला अजमेरा बाई का शाल श्रीफल से स्वागत किया जाकर महोत्सव 2024 का समापन हुआ इस आयोजन की विभिन्न गतिविधियों के संचालन प्रभारी समाजजन में समाज अध्यक्ष सत्यनारायण मंत्री महिला मंडल सहित समीर चोखड़ा , केशव अजमेरा, मोनिका चोखड़ा , श्याम माहेश्वरी , अंकित मुंदड़ा,, अर्चना परवाल, राजुल चोखड़ा , आनंद मंत्री , दीपक चोखड़ा ,भावेश परवाल , करण दुजारी , स्वाति जाखेटिया , प्रियंका चोखड़ा, शिरीष अजमेरा , रत्नेश राठी , गोविन्द जाखेटिया ,अभय परवाल , नीरज माहेश्वरी , समता गट्टानी ,लक्ष्मीकांत राठी ,अनिल अजमेरा, प्रवीण चंद दूजारी , dr पलोड़,विनीता राठी , श्रेया चोखड़ा , निकिता परवाल, केशव राठी , स्मिता चोखड़ा , सहित समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सचिव शिरीष अजमेरा ने सभी समाज जनों का आभार प्रकट किया।